उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बिगड़ैल बेटे का पिता ने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मर्डर कर दिया. फिर पिता ने गांव के दो भाइयों के खिलाफ अपने बेटे का कत्ल करने का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने जब तफ्तीश की तो शक की सुई बाप पर आकर रुक गई. बाप ने फिर अपना जुर्म कबूल कर लिया. बोला कि बेटा सलमान बिगड़ैल था. घर की महिलाओ से जबरन संबंध बनाता था. इसलिए तंग आ कर मारना ही पड़ा.
पुलिस ने बेटे सलमान के कत्ल में शामिल बाप नफीस, शमशाद और महावीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दिल दहला देने वाला मामला बिजनौर जिले के स्योहारा थाने के बुढेरन गांव का है. यहां 9 नबंवर 2025 को आम के बाग में प्लास्टिक के बोरे में बंद सलमान की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी.
ये भी पढ़े : कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार
सलमान के पिता नफीस ने अपने बेटे की हत्या का आरोप गांव के ही नदीम और उसके भाई वकील पर लगा कर दोनों भाइयों के खिलाफ नामजद शिकायत स्योहारा थाने में दे कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि सलमान पॉक्सो के मुकदमें में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छुटा था. उसके खिलाफ छेड़छाड़, रेप, पॉक्सो एक्ट के तीन मुकदमें भी अदालत में विचाराधीन हैं. पुलिस ने तफ्तीश में मोबाइल लोकेशन और सर्विलांस की मदद से गतिविधियों पर नजर रखी और परिवारिक सदस्यों से भी पूछताछ की तो पता चला कि घर में उसकी मौत का किसी को कोई खास गम नहीं है. लेकिन वहां का वातावरण जरूर रहस्यमयी लगा.
घर की महिलाओं ने बताया चरित्रहीन
फिर पुलिस ने घर की महिलाओं से पूछताछ की तो सबने सलमान को बिगड़ैल और चरित्रहीन स्वभाव का बताते हुए कहा कि वह जबरन हमसे ही संबंध बनाने की फिराक में लगा रहता था. पुलिस ने अब सलमान के बाप नफीस से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने पुलिस को बताया कि वह और उसका परिवार सलमान की बुरी आदतों और व्यवहार से परेशान थे घर की महिलाओं और रिश्तेदारों की बहन बेटियों से छेड़छाड़ कर संबंध बनाने की फिराक में लगा रहता था. वो चरित्रहीन था और अपनी ही बहनों से जबरन संबंध बनाता था.
समझाने पर भड़क गया था सलमान
पिता बोला कि वो अपने दोस्तों शमशाद और महावीर को सलमान को बैठ कर समझाने के लिए अपने घर लेकर गया. लेकिन वह उल्टा हम तीनों पर ही भड़क गया और गालियां देते हुए हाथापाई करने लगा. फिर हम तीनों ने मिल कर उसका गला घोंट दिया और ईंट से वार करके जान से मार डाला. उसके बाद उसे प्लास्टिक के कट्टे में भर कर आम के बाग में फेंक दिया और उसकी हत्या का आरोप गांव के ही कलवा के बेटों नदीम और वकील पर लगा दिया. पुलिस ने नफीस से सलमान को मारने में प्रयोग की गई ईंट को भी बरामद कर शमशाद और महावीर उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



Comments