जशपुर : जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुनकुरी तपकरा स्टेट हाइवे पर आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सब्जी मार्केट में घुस गया। इस हादसे में एक 13 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बालक का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण खो बैठा और बाजार में घुसकर कन्या शाला की बाउंड्रीवाल को भी ध्वस्त कर दिया। हादसे के समय मार्केट में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी प्रकार की बड़ी जनहानि टल गई। बालक पर ट्रैक्टर के टकराने से गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बालक की हालत स्थिर है, लेकिन उसे कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज की आवश्यकता होगी।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस फिलहाल ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी ड्राइवर की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Comments