गरियाबंद : अवैध गांजा, हीरा और वन्यजीव तस्करी पर रोक लगाने के लिए उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र और पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में 15 नवंबर 2025 को थाना मैनपुर को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मैनपुर बस स्टैंड के पास बैग में अवैध मादक पदार्थ रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान अमीर बेग (22 वर्ष) निवासी मेहगांव, जिला भिंड (म.प्र.) तथा सतीष कुमार ठाकुर (36 वर्ष) निवासी मेहगांव, जिला भिंड (म.प्र.) के रूप में हुई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
पुलिस ने दोनों के बैग की अलग-अलग तलाशी ली, जिसमें अमीर बेग के बैग से 4 किलो ग्राम और सतीष कुमार ठाकुर के बैग से 2 किलो 300 ग्राम, कुल 6.300 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 42,000 रुपये है। मौके पर ही समक्ष गवाहों के उपस्थित में पूरे मादक पदार्थ को जप्त कर दोनों तस्करों को हिरासत में लिया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अमीर बेग, पिता कलंदर बेग, उम्र 22 वर्ष, निवासी मेहगांव, सुभाष गली, जिला भिंड (म.प्र.)
2. सतीष कुमार ठाकुर, पिता बटरी सिंह ठाकुर, उम्र 36 वर्ष, निवासी मेहगांव, जिला भिंड (म.प्र.)
जप्त सामग्री
6.300 किलो ग्राम अवैध गांजा
मूल्य: लगभग 42,000 रुपये



Comments