रायपुर : दिनांक 16.11.2025 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दर्री तालाब भनपुरी के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा दर्री तालाब भनपुरी पहुंचकर आरोपी तौसिफ मेमन पिता आरिफ मेमन उम्र-20 वर्ष निवासी रामेश्वर नगर शिव मंदिर के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1185/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
नाम गिरफ्तार आरोपी - तौसिफ मेमन पिता आरिफ मेमन उम्र 20 वर्ष निवासी रामेश्वर नगर शिव मंदिर के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर



Comments