कवर्धा टेकेश्वर दुबे :कवर्धा जिले में शिक्षा, ज्ञान-संस्कृति और अध्ययन संसाधनों के विस्तार की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाने जा रहा है। युवाओं, प्रतियोगी परीक्षार्थियों, शोध विद्यार्थियों एवं पुस्तक प्रेमियों के लिए 441 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित नालंदा परिसर लाइब्रेरी निर्माण का भूमि पूजन समारोह आज छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अतिथियो की उपस्थति में आयोजित किया जाएगा। यह परियोजना जिले में आधुनिक, डिजिटल व सुदृढ़ अध्ययन संसाधन केंद्र विकसित करने की महत्वाकांक्षी पहल मानी जा रही है। भूमिपूजन कार्यकम कल सुबह 10 बजे जिला पंचायत कवर्धा के पास किया जाएगा।
इन अतिथियों की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम
समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, तथा भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष माननीय सतविंदर पाहुजा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगा लाभ-चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी
नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि नालंदा परिसर लाइब्रेरी को जिले के युवाओं और पुस्तक प्रेमियों के लिए एक उन्नत, शांत, सुसज्जित और डिजिटल सुविधाओं से युक्त अध्ययन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी प्रतियोगी तैयारी, अकादमिक रिसर्च, जनसामान्य अध्ययन, सांस्कृतिक ज्ञान और सूचना अभिगम्यता के लिए एक समग्र केंद्र होगी। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा सामग्री, बच्चों का ज्ञान-कोना और रिसर्च सपोर्ट संसाधन शामिल करने के साथ साथ आधुनिकीकरण शैक्षणिक विशेष रहेगा।


