हमारे घर के आसपास अक्सर कुछ जगह खाली पड़ी होती हैं जिन्हें हम इस्तेमाल नहीं कर पाते. लेकिन अगर आप उस बेकार पड़ी जमीन से वामदानी कामना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. आइए जानते हैं कैसे आखिर बेकार पड़ी जमीन आपको मालामाल बना सकती है. आप अपनी उस बेकार पड़ी जमीन पर लोटा बांस का पौधा लगाएं, तो यह कुछ महीनों में बढ़कर उपयोगी बन सकता है और इससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है. लोटा बांस मुख्य रूप से पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी राज्यों में उगाया जाता है, लेकिन इसे उत्तर भारत में भी घर के पास लगाया जा सकता है.
इस बांस से लकड़ी के लोटा, गिलास और कटोरी बनाए जा सकते हैं और बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. इसके कारण यह पौधा किसानों और गृहस्थों दोनों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.
क्यों खास है लोटा बांस
पर्यावरणविद् डॉक्टर कौशलेंद्र ने बताया कि लोटा बांस को बुद्धा बेली बांस भी कहा जाता है. इसका आकार घर में इस्तेमाल होने वाले लोटा की तरह होता है और इसका फूला हुआ पेट इसे सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक बनाता है. यह बोनसाई के नमूने के रूप में भी लोकप्रिय है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
इसकी शाखाएं ऊपरी दिशा में बढ़ती हैं और कभी-कभी 40 से 50 फीट तक लंबाई प्राप्त कर लेती हैं. इसकी खासियत यह है कि इसे ज्यादा पानी मिलने पर शाखाएं कम फूलती हैं, जिससे पौधा सीधे ऊपर की ओर बढ़ता है.
कहां-कहां और कैसे इस्तेमाल करें?
लोटा बांस को गमले में या जमीन में उगाया जा सकता है. यह सजावटी पौधा होने के साथ-साथ बातचीत को बढ़ावा देता है और बाड़ के रूप में भी काम करता है. इसकी एक खास विशेषता यह है कि यह गुच्छों में इकट्ठा होता है, जिससे फैलने की संभावना कम रहती है और किसी क्षेत्र पर कब्जा नहीं करता.
पूर्वोत्तर भारत में इसके मुख्य हिस्से को काटकर लोटा बनाया जाता है, जिसे लोग पेय पदार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा घर में सजावट या गार्डन में गमले में रखने के लिए भी यह पौधा बेहतरीन है.
लोटा बांस को धूप और जलवायु की जरूरत
लोटा बांस को पूरी या आंशिक धूप पसंद होती है. अगर इसे बाहर लगाया जाए, तो इसे ऐसी जगह रखें जहां दिन में 6 से 8 घंटे धूप मिले. गमले में इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां दोपहर की तेज धूप से पौधे को हल्की ढकाव मिले.
डॉक्टर कौशलेंद्र के अनुसार, लोटा बांस उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में सबसे अच्छा पनपता है. इसे मध्यम तापमान और नमी पसंद होती है.
यदि आप भी चाहते हैं कि कुछ महीनों में इस पौधे से अच्छी कमाई हो, तो लोटा बांस अपने घर के आसपास जरूर उगाएं. इसकी खेती कम जगह में होती है, देखभाल आसान है और बाजार में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है.
लोटा बांस न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है बल्कि यह व्यवसायिक दृष्टि से भी लाभकारी साबित हो सकता है.



Comments