सरकारी प्राइमरी स्कूल पर बच्चों को अनोखी इंग्लिश पढ़ने वाले शिक्षक पर गिरी गाज

सरकारी प्राइमरी स्कूल पर बच्चों को अनोखी इंग्लिश पढ़ने वाले शिक्षक पर गिरी गाज

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल पर बच्चों को अनोखी इंग्लिश पढ़ने वाले शिक्षक पर गाज गिरी है. शिक्षक बच्चों को फादर, मदर, सिस्टर की स्पेलिंग गलत पढ़ा रहे थे.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद जांच बैठी और टीचर पर कार्रवाई हुई. गलत स्पेलिंग पढ़ने की वजह से टीचर सस्पेंड हो गया है,

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव में स्थित प्राथमिक शाला मचानडांड़ की है. जहां शिक्षा का स्तर देखकर कोई भी चौंक जाएगा. क्लासरूम में मास्टरजी बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर अंग्रेजी के दिनों के नाम रटवा रहे हैं,लेकिन उन्हें खुद ही सही स्पेलिंग का ज्ञान नहीं है. शिक्षक ने बोर्ड पर "Sunday" की जगह "Sanday" और "Wednesday" की जगह "Wensday" लिखा हुआ है. बच्चे मासूमियत से वही गलतियां दोहरा रहे हैं. यानी, जो भविष्य के निर्माता बनने आए हैं, उन्हें शुरुआत से ही गलत पढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

इतना ही नहीं, दूसरे क्रम में शिक्षक बच्चों को बॉडी पार्ट्स के नाम सिखा रहे हैं . लेकिन यहां भी वही गलती दोहराई गई."Nose" की जगह "Noge", "Ear" की जगह "Eare" और "Eye" की जगह "Iey" लिखा गया, अगर कहीं तो अंधेर नगरी चौपट राजा वाला कहानी चल रही है.

बता दें कि मास्टर जी लंबे समय से नौकरी कर रहे हैं. लेकिन आज तक अपने नॉलेज पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया. वजह यही है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को फादर, मदर, सिस्टर की स्पेलिंग तक सही से नहीं पढ़ पा रहे हैं.

परिजनों की शिकायत पर शिक्षक पर गिरी गाज

दरअसल प्राथमिक शाला मचानडांड 42 बच्चे रोजाना पढ़ाई करने के लिए आते हैं और इस स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए दो शिक्षक नियुक्त किए गए हैं. लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक शिक्षक कमलेश पण्डो हमेशा शराब के नशे में रहते हैं और स्कूल आते हैं और क्लास में ही सो जाते हैं. जबकि दूसरे शिक्षक प्रवीण टोप्पो जो बच्चों को अनोखी इंग्लिश पढ़ाते हैं, सही से उन्हें खुद भी अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग याद नहीं. जिसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई थी. शिकायत के बाद पूरे मामले पर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित की गई. जहां जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए गलत अंग्रेजी पढ़ने वाले टीचर प्रवीण टोप्पो को निलंबित कर दिया.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments