रायगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत गणना पत्रक वितरण का कार्य 93.52 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। उपायुक्त नगर पालिक निगम सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रायगढ़ श्री सुतीक्षण यादव द्वारा आज मतदान केंद्र क्रमांक 14 का बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर की उपस्थिति में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
निरीक्षण के दौरान उपस्थित मतदाताओं को गणना पत्रक भरने की प्रक्रिया समझाई गई तथा स्वयं गणना पत्रक भरने और गणना पत्रक प्रविष्टि से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। इसी प्रकार जिला कार्यालय रायगढ़ एवं लैलूंगा में स्थापित हेल्प डेस्क पर पहुंचे मतदाताओं को वर्ष 2003 की मतदाता सूची में उनका नाम खोजकर बताया गया तथा गणना पत्रक प्रविष्टि के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना गणना पत्रक शीघ्रता से भरकर संबंधित बीएलओ को जमा करें। यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे जिला, तहसील स्तरीय हेल्प डेस्क अथवा टोल-फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।



Comments