एस्मा के तहत 3 कर्मियों के विरुद्ध एफआई आर दर्ज

एस्मा के तहत 3 कर्मियों के विरुद्ध एफआई आर दर्ज

महासमुंद: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय लंगेह के निर्देश पर जिले के उपार्जन केंद्रों में अनुपस्थित एवं दिए गए जिम्मेदारी को लेकर लापरवाही पूर्वक रवैए के कारण 3 कर्मियों के विरुद्ध एस्मा के तहत सोमवार को एफ आई आर दर्ज की गई है। अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू ने जानकारी दी कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भूकेल के घनश्याम चौधरी, सहायक समिति प्रबंधक तोरेसिंहा के राजेश प्रधान एवं बिछिया के पंकज साव और खट्टी प्राथमिक कृषक साख समिति खट्टी के कर्मी कौशल साहू पर धान खरीदी में लावरवाही के मामले में एस्मा एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता ने दिया इस्तीफा

ज्ञात है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी केदो में धान खरीदी की समुचित व्यवस्था की गई है, पहले दिननजिले के कुल 182 केदो में से 48 प्रभारी प्रबंधक ही उपस्थित हुए, इसी तरह 56 कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित हुए। शेष अनुपस्थित प्रभारी प्रबंधक 134 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर 126 को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनय लंगेह द्वारा अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया था एवं आदेश के तहत ड्यूटी में उपस्थित होने कहा गया था अन्यथा कारवाई किए जाने पर वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।

धान का अवैध परिवहन, 4266 क्विंटल धान जब्त
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ होने के पूर्व से ही जिले में अवैध परिवहन से आने वाले धान की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पिछले एक नवंबर से 16 नवंबर तक 37 प्रकरणों में लगभग 4 हजार 266 क्विंटल धान जब्त किया गया है। इस बार जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध परिवहन के जरिए अन्य राज्यों से जिले में आने वाले धान को रोकने के लिए जिले के सीमावर्ती राज्य एवं जिलों में 16 चेकपोस्ट तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की सतत् निगरानी की जा रही है। मार्कफेड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक नवंबर से 16 नवंबर के अवधि में सीमावर्ती विभिन्न जिलों से छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध परिवहन के माध्यम से आने वाले धान में सर्वाधिक महासमुंद जिले में 4266 क्विंटल धान जब्त किया गया है, जो राज्य में सर्वाधिक है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments