राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ में सहकारी समिति कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए आज सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा सौंप दिया। लगभग 4000 कर्मचारियों ने दुर्ग संभाग के हड़ताल पंडाल में एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज कराया और कमिश्नर दुर्ग संभाग को सामूहिक इस्तीफ़ा सौंपते हुए अपना रोष व्यक्त किया।
सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिला राजनांदगांव के नेतृत्व में आज दुर्ग संभाग के हड़ताल पंडाल में ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदेशभर के सात जिलों राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर-चौकी—के लगभग 4000 समिति कर्मचारी, जिनमें समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक, लेखापाल, लिपिक, विक्रेता एवं चौकीदार शामिल हैं, बड़ी संख्या में सामूहिक इस्तीफ़ा सौंपने पहुंचे। कर्मचारी महासंघ ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा अपनाई जा रही दमनात्मक नीतियों से कर्मचारी वर्ग आक्रोशित है। प्रदेशभर के 33 जिलों के जिला अध्यक्षों को सेवा से बर्खास्त करना, निलंबन की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज किए जाने जैसी कठोर कार्रवाईयों के कारण कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। इसके अलावा महासंघ की चार सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाने से कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने का फैसला किया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर उचित विचार नहीं किया जाता, आंदोलन और तेज किया जाएगा। आज दुर्ग संभाग के कमिश्नर को सभी कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफ़ा सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि यदि परिस्थितियों में सुधार नहीं हुआ, तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप ले सकता है।



Comments