परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जटियातोरा और कनसिंघी के बीच स्थित सुखा नाला पर सेतु विभाग द्वारा स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा शुरुआत करते ही कई गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगी ठेकेदार फर्म पर कीमती सागौन के हरे-भरे पेड़ों को जेसीबी मशीन के माध्यम से उखाड़ने और किनारे फेंकने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि वैकल्पिक सड़क बनाने के नाम पर जिन पेड़ों को हटाया गया है, उनकी कोई नीलामी या विधिवत प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। इससे सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही मौके पर बड़े पैमाने पर अवैध मुरूम खनन किए जाने की जानकारी भी सामने आई है, जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
इधर ठेकेदार द्वारा बनाई गई वैकल्पिक सड़क की गुणवत्ता को लेकर भी लोग नाराज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर धूल-मिट्टी इतनी अधिक है कि राहगीरों को पार करते समय पूरा शरीर धूल से सराबोर हो जाता है। इससे लोगों को असुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पेड़ों की अवैध कटाई और मुरूम खनन की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही वैकल्पिक सड़क को मानकों के अनुसार बनाया जाए ताकि पुलिया निर्माण के दौरान लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रशासनिक स्तर पर अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा उठाए गए सवालों ने निर्माण कार्य की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।



Comments