सरगुजा: उदयपुर थाना क्षेत्र एवं ब्लाक लखनपुर के ग्राम पंचायत मुटकी में ट्रेक्टर से गीरकर चालक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल रितु राजवाड़े आ0 उगरसाय राजवाड़े साकिन ग्राम पुहपुटरा थाना लखनपुर जो कि ट्रेक्टर चलाने का पेशा किया करता था। 15 नवम्बर की शाम 4-5 बजे गांव का गिरजा शंकर राजवाड़े फोन कर घर में ख़बर दिया कि रितु राजवाड़े मुटकी जंगल में ट्रेक्टर से गीर गया है चोट लगी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
घायल युवक को तत्काल संजीवनी अस्पताल अम्बिकापुर लेजाया गया जहां जांचोपरांत डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मकतुल के पिता ने घटना की जानकारी थाना लखनपुर में दी। परिवार वालों ने हत्या होने की आंशका जताई है। लखनपुर पुलिस जीरो में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है तथा मामले की तहकीकात करने जुटी है।

Comments