बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर 2026) के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने आज कोबिया पोलिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र में संधारित अभिलेखों, दावे–आपत्तियों से संबंधित प्रपत्रों, बीएलओ रिकॉर्ड, नियंत्रण रजिस्टर तथा अन्य व्यवस्थाओं की गहन जांच की।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने वार्ड क्रमांक 09 के बूथ नंबर 34 का भी दौरा किया और नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन संबंधी प्रगति का विस्तार से मूल्यांकन किया। उन्होंने बीएलओ एवं संबंधित पर्यवेक्षकों से सभी लंबित प्रपत्रों के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।
कलेक्टर रणबीर शर्मा के स्पष्ट निर्देश
कलेक्टर ने एसआईआर 2026 की प्रक्रिया को “जनप्रतिनिधित्व की नींव और लोकतांत्रिक शुचिता का अहम चरण” बताते हुए कहा कि हर योग्यता प्राप्त नागरिक का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
दावे–आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए, किसी भी प्रकार की त्रुटि तुरंत सुधारी जाए। बीएलओ अपने क्षेत्र का फिजिकल वेरिफिकेशन सतर्कता से करें और बिना सत्यापन के कोई प्रविष्टि स्वीकार न करें। डुप्लीकेट, मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने में लापरवाही न हो। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त प्रपत्रों की अद्यतन स्थिति नियमित रूप से पोर्टल में अपलोड की जाए। मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूर्णतः पारदर्शी, सटीक और समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही निष्पक्ष निर्वाचन की आधारशिला है। किसी योग्य मतदाता का नाम छूटना अथवा किसी अपात्र व्यक्ति का नाम बने रहना अस्वीकार्य है।
निरीक्षण में मिली जानकारी और सुधारात्मक सुझाव
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने कलेक्टर को वर्तमान प्रगति, प्राप्त दावे–आपत्तियों की संख्या, निस्तारण की स्थिति, बीएलओ द्वारा की गई फील्ड विज़िट तथा पोर्टल अपडेट की जानकारी विस्तार से प्रदान की। कलेक्टर शर्मा ने अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यह भी निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि एसआईआर 2026 के सभी मानक समय सीमा में पूर्ण हो सकें। कलेक्टर के इस निरीक्षण से निर्वाचन संबंधी तैयारियों में और तीव्रता आने की संभावना है, जिससे बेमेतरा जिले की मतदाता सूची अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित रूप में तैयार हो सकेगी।

Comments