एमसीबी : व्यापम द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 आगामी 07 दिसम्बर 2025 को राज्य के 16 जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 2 लाख 30 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यद्यपि परीक्षा सीमित जिलों में आयोजित की जा रही है, किन्तु इसमें प्रदेश के सभी 33 जिलों से अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इस दृष्टि से सभी जिलों को अभ्यर्थियों की सुविधा और सूचना प्रसार को ध्यान में रखते हुए निर्देशित किया गया है कि परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देशों का विस्तृत एवं बारंबार प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा का सामना न करना पड़े।
जारी निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्र का अवलोकन अवश्य करना होगा। परीक्षा दिवस पर अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटा पूर्व केंद्र में पहुंचना अनिवार्य किया गया है, ताकि फ्रिस्किंग (Frisking) एवं फोटो युक्त मूल पहचान पत्र सत्यापन की प्रक्रिया सुचारू रूप से की जा सके। परीक्षा का मुख्य द्वार 30 मिनट पूर्व बंद कर दिया जायेगा। चूंकि यह परीक्षा 12ः00 बजे प्रारंभ हो रहा है। अतः सुबह 11ः30 बजे बंद हो जाएगा और देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। निर्देशानुसार अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा में शामिल हों। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग के गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित रहेगा। केवल बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर पहनने की अनुमति होगी, जो सुरक्षा जांच के समय अलग से जांचा जाएगा। धार्मिक एवं सांस्कृतिक परिधान वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले पहुंचकर अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी।
इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को फुटवियर के रूप में चप्पल पहनने की अनुमति होगी। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जायेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा में केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन ही साथ लाने की अनुमति होगी।जिला प्रशासन ने सभी विभागों, जनसंपर्क माध्यमों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन निर्देशों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को समय पर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके।

Comments