भाटापारा में विकास की नई सौगात: नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न

भाटापारा में विकास की नई सौगात: नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न

बलौदा बाजार : नगर के समग्र विकास और वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में नगर पालिका भाटापारा द्वारा व्यापक अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों में महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इन निर्माण कार्यों से न केवल नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर के अधोसंरचना विकास को भी नई दिशा प्राप्त होगी।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड: 14.72 लाख की लागत से तीन सीसी सड़क निर्माण की शुरुआत

श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में विष्णु गोहिया के घर से मेन रोड, मेन रोड से बल्ला पटेल के घर तक तथा चमारू रजक से नरेश ध्रुव के घर तक बनने वाली तीन प्रमुख सीसी सड़कों का विधिवत भूमि पूजन किया गया।
14.72 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ये सड़कें वार्ड में आवागमन को सुगम बनाते हुए नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेंगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

रामसागर वार्ड में हनुमान मंदिर मार्ग का भूमि पूजन

रामसागर वार्ड में बिहारी यदु के घर से हनुमान मंदिर तक प्रस्तावित सीसी रोड निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ।
यह सड़क वार्ड के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, जिसके पूर्ण होने पर स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। यह निर्माण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


संत कंवरराम वार्ड को मिला 5 लाख का सामुदायिक भवन

शहर के सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु संत कंवरराम वार्ड में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।यह भवन वार्डवासियों के सामाजिक, सांस्कृतिक तथा जनकल्याणकारी आयोजनों के लिए एक अत्यंत उपयोगी और बहुउद्देशीय केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा।

शंकर वार्ड में 2.72 लाख की लागत से सीसी सड़क का शुभारंभ

शंकर वार्ड में जाबिर हुसैन के घर से राजेन्द्र ठाकुर के घर तक बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया।
2.72 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क स्थानीय निवासियों की आवाजाही को और बेहतर तथा सुरक्षित बनाएगी।


नगर पालिका की प्रतिबद्धता – "हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएँ हमारी प्राथमिकता"

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा—
“भाटापारा के प्रत्येक वार्ड में सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था और सामुदायिक संसाधनों को मजबूत बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा लक्ष्य है कि भाटापारा के हर नागरिक को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक शहरी सुविधाएँ मिलें।”

उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका लगातार उन कार्यों को प्राथमिकता दे रही है जो लंबे समय से लंबित थे और जिनका सीधा लाभ जनता को मिलता है।


कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

भूमि पूजन कार्यक्रमों के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया, पूर्व जिला महामंत्री राकेश तिवारी, सभापति गोविंद पटेल, मनीष मिश्रा, कुंजराम कोशले, सतीश तलरेजा, पार्षद नंदू वैष्णव, श्रेणिक गोलछा, सतीश साहू, गेन्दू साहू, देवेंद्र साहू, बंटी टंडन, चंद्रकांत खूंटे, नरेंद्र यदु, ब्यास यदु, बोहरा जी, संतोष अग्रवाल, लड्डू सोनी, नीरज जायसवाल, अजित निषाद, विषु गोहिया, नरेश शर्मा, डॉ. सोनी, लाला साहू, रवि पांडेय, किशन यदु, सुशील वर्मा, रज्जु साहू, हारून, राजू वर्मा, सुखदेव यदु, तन्नूजा धृतलहरे, मधु सोनी, रागिनी डोडे, नीरा साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

उपसंहार

नगर पालिका भाटापारा द्वारा किए जा रहे ये निर्माण कार्य शहर के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के प्रति स्पष्ट, सकारात्मक और मजबूत संकल्प को प्रदर्शित करते हैं।नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहे विकास कार्य भाटापारा को एक सुदृढ़ और आधुनिक शहर की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments