बलौदाबाजार-भाटापारा : जिले के भीतर बीते दिनों लगातार हो रही लूट, चाकूबाजी और मारपीट की वारदातों से दहशत फैली हुई थी। आम नागरिक सड़क पर निकलने से पहले भय महसूस करने लगे थे। लेकिन पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के सीधे निर्देशन और सख्त रुख का नतीजा यह रहा कि पुलिस ने संगठित अपराध की तर्ज पर काम कर रहे 06 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस ने इस गिरोह द्वारा की गई 8 बड़ी वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि यह सभी आरोपी मोटरसाइकिल में घूमकर अचानक लोगों को रोकते, चाकू की नोक पर धमकाकर रुपये पैसे लूटते और विरोध करने पर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देते थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......
13 और 15 नवंबर को हुई लगातार वारदातें बनी खुलासे की कड़ी
13 नवंबर 2025 की रात ग्राम रोहांसी-खपरी नाला, घोटिया और कुसमी के मध्य मुख्य मार्ग पर कई लोग लघुशंका करने या वाहन रोकने के दौरान अचानक हमले का शिकार बने।
आरोपी मोटरसाइकिल से पहुंचते, चाकू निकालते, धमकाकर पैसे और मोबाइल छीन लेते और पलभर में फरार हो जाते। कई पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुए।
इसके दो दिन बाद 15 नवंबर को ग्राम मगरचबा में एक ट्रक चालक पर हमला कर उसे भी चाकू से घायल कर दिया गया। लगातार वारदातों ने पुलिस को हरकत में ला दिया।
एसपी भावना गुप्ता की रणनीति—संयुक्त टीम गठित, सीसीटीवी से सुराग
घटनाओं की गंभीरता देखते हुए एसपी भावना गुप्ता ने सिटी कोतवाली, पलारी और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीम ने—
हर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण
राहगीरों व स्थानीय लोगों से पूछताछ
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का घंटों अवलोकन
करते हुए एक ही मोटरसाइकिल में दिख रहे संदिग्ध युवकों के मूवमेंट को ट्रैक किया। कई फुटेजों की तुलना के बाद 6 संदिग्धों की पहचान पुख्ता हुई।
आकस्मिक दबिश—6 आरोपी धराए, सबने कबूला अपराध
पुलिस टीम ने देर रात कई ठिकानों पर दबिश देकर मुख्य आरोपी याशुदास मानिकपुरी, प्रवीण भाट, ऋतुराज यादव सहित 6 आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने न सिर्फ पलारी क्षेत्र की घटनाओं, बल्कि—कसडोल के कोसमसरा,खैरवारडीह,औराई-रोहांसी मार्ग पलारी शराब दुकान के पास की मारपीट व चाकूबाजी जैसी अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों से —
2 धारदार चाकू
4 मोबाइल फोन
1 मोटरसाइकिल
₹3720 नगद रकम
बरामद की है।
भयवश शिकायत न करने वालों को पुलिस ने स्वयं संपर्क कर FIR दर्ज कराई
कई पीड़ित चाकूबाजी और धमकी से इतने भयभीत थे कि उन्होंने थाने तक पहुंचकर शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बाद में पुलिस टीम ने उनसे स्वयं संपर्क किया, जिसके बाद सभी ने FIR कराई।
अब गैंग हिस्ट्रीशीट खुलेगी, जिलाबदर और संगठित अपराध की धाराओं में कार्रवाई
पुलिस ने इस गिरोह के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इसके साथ ही सभी 6 आरोपियों पर संगठित अपराध की धाराएं लगाई जा रही हैं, ताकि भविष्य में वह जेल से निकलकर फिर से अपराध न कर सकें।
सभी आरोपियों को 19 नवंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : भीषण सड़क दुर्घटना में पार्षद नंदकुमार यादव का निधन
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
1. याशुदास मानिकपुरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी कोसमसरा, थाना कसडोल
2. प्रवीण भाट, उम्र 18 वर्ष, निवासी मगरचबा, सिटी कोतवाली
3. ऋतुराज यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी मगरचबा, सिटी कोतवाली
4. राहुल ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, निवासी गोडपारा वार्ड 17, महासमुंद
5. कुलेश्वर धींवर, उम्र 21 वर्ष, निवासी गोडपारा वार्ड 17, महासमुंद
6. ऋषभ पैकरा, उम्र 21 वर्ष, निवासी मगरचबा, सिटी कोतवाली
अपराधियों के गिरोह ने पेशेवर शैली में की वारदातें
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि गिरोह पूरी तरह संगठित तरीके से काम करता था।
वे—
रात में सुनसान सड़कों को निशाना बनाते
पीड़ित को रोककर चाकू सटाते
अधिक पैसे की मांग करते
विरोध पर गंभीर चोट पहुंचाते
CCTV से बचने के लिए कम समय में वारदात कर भाग जाते
यह पूरा गिरोह इलाके में तेजी से आरोपित अपराधों की सूची में शामिल हो चुका था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से राहत—लोगों ने जताया धन्यवाद
लगातार घटनाओं के कारण गांवों-कस्बों में भय का माहौल था।
पुलिस की तेज कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी से जनमानस में राहत है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि—
“यदि पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती तो न जाने कितने लोग और घायल हो जाते।”



Comments