90 के दशक में सुपरस्टार्स के अतरंगी फोटोशूट कर देंगे हैरान,अक्षय कुमार से लेकर लिस्ट में शामिल हैं ये एक्टर्स

90 के दशक में सुपरस्टार्स के अतरंगी फोटोशूट कर देंगे हैरान,अक्षय कुमार से लेकर लिस्ट में शामिल हैं ये एक्टर्स

 फैशन करके फोटोशूट करवाना सभी को बहुत पसंद है। सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में तो हीरोइन या हीरो अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते हैं। हालांकि, जब अतरंगी फोटोशूट की बात होती है, तो उसमें सबसे पहला नाम लोगों के दिमाग में उर्फी जावेद का आता है। उन्होंने फेम के चक्कर में कभी बदन पर रस्सी लपेटी, तो कभी ब्लेड से ही ड्रेस तैयार कर दी। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए कई और नई मॉडल और एक्ट्रेस ऐसी आ गई हैं, जो अब अतरंगी सा फैशन करके फैंस के सामने आती हैं।

अगर आपको ये लग रहा है कि उर्फी अतरंगी फैशन करके अजीबोगरीब फोटोशूट करवाने का ट्रेंड लेकर आई हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 80 और 90 के दशक के एक्टर्स के कई ऐसे फोटोशूट अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देख आप चौंक जाएंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......

गोविंदा-जूही चावला

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जूही चावला और गोविंदा का है, जिन्होंने एक मैगजीन के लिए ऐसे अतरंगी कपड़े पहने थे, जिसे आज के समय के एक्टर्स पहन भी नहीं सकते। उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें जूही चावला और गोविंदा ने पन्नियों से बने कपड़े पहने हैं और उसके साथ फॉयल पेपर जैसा कुछ लपेटा हुआ है।

 

govinda

मिथुन चक्रवर्ती

हिंदी सिनेमा के ओरिजिनल डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने भी मैगजीन के लिए एक बहुत ही अजीब फोटोशूट करवाया था, जिसे देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी। इस तस्वीर में उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर ऑइल लगाया हुआ है और सिर पर कपड़ा लपेटा है। सिल्वर रंग के बूट्स के साथ उन्होंने सिर्फ लंगोट पहना है और उनके सामने डॉग खड़ा हुआ है।

mithun 1

अक्षय खन्ना-करिश्मा कपूर

अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर की भी एक फोटो उस दौर में भले ही स्टाइलिश मानी जाती हो, लेकिन आज के समय में ये फैंस के लिए काफी विचित्र है। इस फोटो में करिश्मा कपूर खड़ी हुई हैं और अक्षय खन्ना ने उन्हें थाई से पकड़ा हुआ है।

karishma

शक्ति कपूर

बॉलीवुड के 'गोगो मास्टर' उर्फ सबके फेवरेट शक्ति कपूर भी अपना अजीबोगरीब फोटोशूट करवाने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने पैंट की जगह एक चीते प्रिंट वाला कपड़ा पहना हुआ है और सिर को ढका हुआ है। टेबल पर पैर रखे हुए शक्ति कपूर ने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए करवाया था, जो उस समय पर काफी चर्चा में भी आया था।

shakti kapoor

फरदीन खान-सुष्मिता सेन

वैसे तो सुष्मिता सेन बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिनके फैशन सेंस से लेकर उनकी बातें भी फैंस को खूब भाती हैं, लेकिन उन्होंने फरदीन खान के साथ एक फोटोशूट करवाया था, इसमें वह उनकी गोद में हैं और पोज कर रही हैं।

sushmita fardeen

सनी देओल

अकेले अपने ढाई किलो के हाथ से दुश्मनों को मार गिराने वाले सनी देओल को देखकर ये कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह भी 90 के दशक में कोई ऐसा फोटोशूट करवा चुके हैं, जो उस वक्त बहुत चर्चा में रहा था। हालांकि, ऐसा हो चुका है, सनी देओल ने रवीना टंडन के साथ एक ऐसा फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह उनकी गोद में बैठे हुए हैं।

sunny deol raveena tandon

बिपाशा बसु

उर्फी जावेद जब बदन पर कुछ भी लपेट के बाहर निकलती हैं, तो उन्हें बहुत ट्रोल किया जाता है। हालांकि, उर्फी से पहले ये फैशन बिपाशा बसु लेकर आई थीं। उन्होंने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें एक्ट्रेस ने गले में ज्वेलरी के साथ अपनी बॉडी के अपर पार्ट पर सिर्फ दो व्हाइट रंग के कपड़े लगा रखे है।

bipasha basu

अक्षय कुमार-करीना कपूर

अक्षय कुमार और करीना कपूर ने एक साथ कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।

akshay1

हालांकि, अतरंगी फोटोशूट करवाने वालों में उनका नाम भी शामिल है। अक्षय-करीना की एक फोटो है, जिसमें खिलाड़ी कुमार ने एक्ट्रेस के पैर पकड़े हुए हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments