कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई,झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई,झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली: प्रमुख कोयला कारोबारियों और कथित कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी करते हुए एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है।

क्या है पूरा मामला?

एजेंसी प्रमुख कोयला कारोबारियों और कथित कोयला माफियाओं को निशाना बना रही है। कोयला घोटाले के सिलसिले में पहले दिल्ली तलब किए गए एक प्रमुख कोयला कारोबारी नरेंद्र खड़का के साल्ट लेक स्थित एके ब्लॉक स्थित आवास पर तलाशी चल रही है। ईडी कोयला कारोबारियों और कोयला माफियाओं से जुड़े कई घरों और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......

झारखंड में 18 जगहों पर छापे

रांची स्थित ईडी टीम ने झारखंड के 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। ये कार्रवाई कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े कई बड़े मामलों पर आधारित है। जिन मामलों में कार्रवाई हो रही है, उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े केस शामिल हैं।इन मामलों में भारी पैमाने पर कोयला चोरी और सरकारी राजस्व की सैकड़ों करोड़ रुपये की हानि की बात सामने आई है।

ये भी पढ़े : नेपाल में दो महीने बाद फिर भड़का Gen-Z आंदोलन, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

पश्चिम बंगाल में 24 स्थानों पर सर्च

इसके साथ ही ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई अवैध कोयला खनन, गैर-कानूनी परिवहन और कोयले के अवैध भंडारण के मामलों से जुड़ी है। जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें नरेंद्र खड़का, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कायल समेत कई अन्य नाम शामिल हैं। ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है। जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। गौरतलब है कि कोयले के व्यापार में पहले भी कई तरह की अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments