रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय के कार्यालनीय कार्यों में व्यस्थ रहेंगे. निर्धारित कायर्क्रम के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर दो बजे महानदी भवन, मंत्रालय पहुचेंगे. जहां वे शाम 4:30 बजे तक कार्यालनीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद शाम 4:55 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को एक बयान जारी कर चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के निर्णय 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू नहीं करेगी, तो ह दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा. उन्होंने 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को जनता से धोखा करार न देते हुए कहा कि वर्तमान निर्णय से सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं का फायदा होगा, जिनकी कुल खपत 400 यूनिट है, उनको 200 यूनिट तक में आधा की छूट मिलेगी. जिनकी 5 खपत 400 से 1 यूनिट भी अधिक होगी, उनको पूरा बिल देना होगा. बैज ने मांग करते हुए कहा कि आगामी 30 नवंबर तक बिजली के र दाम घटाए, 400 यूनिट तक बिजली का दाम आधा किया जाये, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करें, जहां लग चुका है वहां पुराना चेक मीटर लगाकर उसकी चेकिंग की जाये कि उसमें रीडिंग खपत से अधिक तो नहीं आ रही. उन्होंने यह भी कहा कि बढ़े बिजली बिल ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है. तीन महीने से आ रहे बेतहाशा बढ़े बिजली बिल से राज्य का हर नागरिक परेशान है. बिजली उत्पादन का प्रमुख घटक कोयला है. कोयले पर लगने वाला सेस कम हो गया है, जिसके कारण कोयले का दाम न्यूनतम 400 रुपये कम हो गया है, अतः सरकार वीसीए (वेरियेबल कास्ट एडजेस्टमेंट) में कटौती के आधार पर बिजली के दाम तुरंत घटाये.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......
आवास मेला 2025 को लेकर होगी पीसी
आवास एवं पर्यावरण विभाग आज रायपुर में होने वाले आवास मेला 2025 को लेकर पीसी करेगी. दोपहर 1 बजे वीआईपी रोड स्थित क्वीन क्लब ऑफ इंडिया में प्रेसवार्ता होगी. राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 के संबंध में जानकारी दी जाएगी. मंत्री ओपी चौधरी प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव भी मौजूद रहेंगे.
डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां तेज
नवा रायपुर में 28 नवंबर से होने वाले डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां तेज है. सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री सहित लगभग 70 वीवीआईपी गेस्ट के लिए एयरपोर्ट पर अलग कॉरिडोर होगा. विशेष विमानों से आने वाले मेहमानों के लिए 400 से अधिक उड़ानों का संचालन होगा. इस दौरान खास बात यह रहेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन तक नवा रायपुर में ही रहेंगे. उनके सुरक्षा को लेकर कड़ी इंतजाम किया गया है. पूरे शहर में 24×7 सुरक्षा, हजारों जवान तैनात, प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
प्रदेश में धान खरीदी जारी
प्रदेश में धान खरीदी जारी है. अब तक 23.67 लाख क्विंटल धान उपार्जित किया गया है. गुरुवार को किसानों से समर्थन मूल्य में 9,00,615 क्विंटल धान की खरीदी हुई. धान बेचने के लिए 26.50 लाख किसानों ने पंजीयन कराया. पंजीकृत धान का रकबा 29.27 लाख हेक्टेयर.
युवा रत्न सम्मान 2025- 26 के लिए आवेदन 5 दिसंबर तक
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने युवा रत्न सम्मान 2025- 26 के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 5 दिसंबर तक प्रतिभागी आवेदन कर सकेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में अविस्मरणीय कार्य, सेवा तथा अभिनव प्रयास के लिए युवा व स्वैच्छिक संस्थान का सम्मान होगा. एक युवा और एक स्वैच्छिक संस्थान संस्थान के क्रमशः 2.5 और 5 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक युवा को दिया जाएगा 1 लाख नगद और पुरस्कार पत्र दिया जाएगा. योजना से जुड़े जानकारी के लिए टोल फ्री (9424214947) जारी किया गया है.
रायपुरवासियों के लिए जरूरी खबर
राजधानी रायपुर में आज शाम 20 से अधिक टंकियों में पानी सप्लाई ठप रहने वाली है. भाठागांव रोड पर 12 फीट गहराई में बिछी MM पाइपलाइन डैमेज हुई है, जिसके मरम्मत कार्य के लिए 150 MLD प्लांट का 8 घंटे का शटडाउन किया जाएगा. इस रिपेयरिंग कार्य के कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों में भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्दू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा एवं नया 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों में बैरन बाजार नया, देवेन्द्र नगर नया, संजय नगर एवं मोतीबाग टंकी से 21 नवम्बर को सुबह पानी सप्लाई के बाद शाम को जलप्रदाय नहीं होगा. 22 नवंबर से स्थिति यथावत कर दी जाएगी.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
धर्मशाला भवन का लोकार्पण
संस्था- श्री राधा-कृष्ण स्वामी मुरली मनोहर सोहागा मंदिर
स्थान- ब्राह्मण पारा
समय- शाम 6 बजे से
गीता ज्ञान अमृत वर्षा
संस्था- गुरुदेव संरक्षण शरण महाराज
स्थान- तेलीबांधा
समय – दोपहर 2 बजे से



Comments