धान खरीदी की सुगम व्यवस्था और प्रबंधन से किसानों में उत्साह

धान खरीदी की सुगम व्यवस्था और प्रबंधन से किसानों में उत्साह

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कबीरधाम जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य इस वर्ष भी पूरी पारदर्शिता, सुगमता और किसान हितों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए जारी है। 15 नवंबर से खरीदी प्रारंभ होते ही किसान उत्साह के साथ अपने-अपने उपार्जन केंद्रों में पहुंच रहे हैं। खरीदी केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर शासन ने किसानों की सुविधा के लिए नवीन पंजीयन एवं रकबा संशोधन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 19 से 25 नवंबर कर दी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......

ग्राम दशरंगपुर के किसान घनश्याम चंद्राकर, जिनके पास 8 एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने टोकन तुहर हाथ ऐप के माध्यम से स्वयं मोबाइल से ही पहला 60 क्विंटल का टोकन निकालकर धान बेचा। घनश्याम बताते हैं कि उपार्जन केंद्र में धान की तौलाई से लेकर पेयजल, बारदाना जैसी सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित मिलीं। धान इतनी आसानी से बिक गया कि पता ही नहीं चला, वे मुस्कुराते हुए कहते हैं। अब वे शेष धान बेचने के लिए दोबारा ऑनलाइन टोकन निकालने की तैयारी में हैं। घनश्याम चंद्राकर ने कहा,टोकन तुहार हाथ ऐप से काम बेहद आसान हो गया है। सरकार और जिला प्रशासन ने किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments