रायपुर: पोस्टिंग का इंतजार कर रहे ई संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्यों का इंतजार खत्म हो गया है. अब पोस्टिंग के लिए 21 नवंबर से काउंसलिंग शुरू हो रही है. माना जा रहा है कि काउंसलिंग के तत्काल बाद 26 नवंबर तक पोस्टिंग ऑर्डर भी जारी कर दिया जाएगा. इससे इस माह रिटायर होने वाले पदोन्नत प्राचार्य भी लाभान्वित हो जाएंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......
शिक्षा विभाग में टी संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसलिंग कर पोस्टिंग की जा चुकी है. वहीं ई संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्य अब तक इंतजार कर रहे हैं. अब उनका इंतजार भी खत्म हो गया है. दावा आपत्तियों के त्वरित निराकरण के साथ ही लोक शिक्षा संचालनालय ने पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग की नई तिथि घोषित कर दी है. संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब काउंसलिंग 21 से 24 नवंबर तक प्रतिदिन शंकर नगर स्थित शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी. प्रतिदिन 300 पदोन्नत प्राचार्यों को बुलाया जाएगा. काउंसलिंग के संबंध में विस्तार से समय सारणी 20 नवंबर को जारी की जाएगी. गौरतलब है कि पूर्व में घोषित समय सारणी के अनुसार काउंसलिंग 17 नवंबर से ही प्रारंभ होनी थी किन्तु विभिन्न स्थानों से शिकायतों को देखते हुए काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया था. शिक्षा विभाग ने समिति बनाकर दावा-आपत्ति मंगाई थी. दावा-आपत्ति का बुधवार 19 नवंबर को अंतिम दिन था. पोस्टिंग को लेकर लगभग 180 दावा-आपत्ति आई. जिसका तत्काल निराकरण किया गया.
प्राचार्य पदोन्नति फोरम के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री से मिले
छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से मुलाकात की और काउंसलिंग के संबंध में विस्तार से चर्चा की. शिक्षा मंत्री को बताया गया कि काउंसलिंग में देरी होने पर इस माह रिटायर होने वाले 54 पदोन्नत प्राचार्य कार्यभार ग्रहण करने से वंचित हो जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर काउंसलिंग की तिथि घोषित की गई. प्रतिनिधिमंडल में अनिल शुक्ला, राकेश शर्मा, आर. के. झा, श्याम कुमार वर्मा एवं मलखम वर्मा शामिल थे.



Comments