बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिले में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी 24 नवंबर, सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग, सीएमएचओ कार्यालय बेमेतरा द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 09 और 24 तारीख को जिले की सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रसव पूर्व जांच हेतु यह विशेष अभियान चलाया जाता है। 24 नवंबर को यह अभियान जिला अस्पताल बेमेतरा, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तथा चिन्हांकित उप स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा। यह अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम (HRP) वाले लक्षणों की समय रहते पहचान कर विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करना है, ताकि मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके।
उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान के लिए विशेष जोर
PMSMA के तहत गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत पहचान कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। अभियान में सोनोग्राफी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी तथा PMSMA फ्लो चार्ट के अनुसार सभी चरणों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सक (OBG) के साथ-साथ निजी डॉक्टरों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी, जिससे जोखिम वाली गर्भावस्थाओं का सही समय पर प्रबंधन संभव हो सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है
परामर्श एवं जागरूकता पर विशेष ध्यान
अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण, संस्थागत प्रसव, और खतरे के लक्षणों की पहचान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सही दिशा में समय पर दी गई परामर्श सेवाएँ मातृ व शिशु स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण सुधार लाती हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की अपील
सीएमएचओ डॉ. अमृत लाल रोहलेडर और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. लोकेश साहू ने हितग्राहियों से अपील की है कि जिले की सभी गर्भवती महिलाएँ 24 नवंबर को अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर PMSMA दिवस पर आयोजित जांच एवं परामर्श सेवाओं का अनिवार्य रूप से लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि “अभियान का उद्देश्य मातृ स्वास्थ्य को सुरक्षित करना है, अतः सभी लाभार्थी निर्धारित तिथि को स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएँ और इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान बेमेतरा जिले में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। नियमित जांच, विशेषज्ञ परामर्श और जोखिम की समय पर पहचान से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य बेहतर बनाने का लक्ष्य लगातार मजबूत होता जा रहा है।



Comments