रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर अमरेश मिश्रा एवं उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को स्थायी/अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटो की तामिली हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में दिनांक 21.11.2025 को समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक & नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानों के बलों के साथ अपने - अपने थाना क्षेत्रों में स्थायी/अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।विशेष अभियान कार्यवाही के विगत 24 घंटे के दौरान अलग - अलग थानों के हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, आर्म्स एक्ट, मारपीट, धोखाधड़ी एवं विभिन्न गंभीर अपराधों के कुल 275 स्थायी वारंट एवं अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कुल तामिल 275 स्थाई/अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटों में कुछ वारंटियों को महाराष्ट्र, उड़ीसा एवं मध्यप्रदेश सहित सरहदी जिलों से गिरफ्तार किया गया है।



Comments