सुने मकान से 2 लाख 75 हजार की आभूषण ले उड़े अज्ञात चोर,मामला दर्ज

सुने मकान से 2 लाख 75 हजार की आभूषण ले उड़े अज्ञात चोर,मामला दर्ज

सरगुजा : थाना क्षेत्र लखनपुर में इन दिनों लगातार चोरी घटनाओं का ग्राफ बढ़ने लगा है। चंद महीने पहले झिनपुरीपारा में अज्ञात चोरों ने दो सूने घर में घूसकर चोरी कारनामे को अंजाम दिया था। इसी कड़ी में शरद गुप्ता आ0 स्व0 देव विष्णु प्रसाद गुप्ता 60 वर्ष निवासी बाजार पारा लखनपुर के सुने मकान में 6 नवम्बर से लेकर 22 नवम्बर के दरमियान अज्ञात चोरों ने घुस कर जेवरात चोरी कर ले गए। दरअसल शरद गुप्ता अपने पत्नि के साथ 6नवम्बर की रात अपने लडकी से वास्ते मिलने सिलीगुड़ी आसाम गये हुये थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है 

22 नवम्बर को जब घर वापस आये तो देखा कि घर अंदर आलमारी का ताला टुटा हुआ था और चांदी  का अनत 22 तोला चांदी का गले में पहनने वाला सिरजना 20 ग्राम स़ोने का सिरजना 20 ग्राम एक जोड़ी सोने का टप करीब 5 ग्राम चांदी का सिक्का 10 नग वजन सौ ग्राम कोई अज्ञात चोर आलमारी का दरवाजा तोड़ कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस धारा सदर 331(4) 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है। हो रहे लगातार चोरी घटनाओं ने जहां पुलिस के नाक में दम कर रखा है। वहीं क्षेत्र में आमजन घटना होने की आंशका से भयाक्रांत हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments