कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से शर्मनाक घटना सामने आयी है. यहाँ एक यातायात पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर एक शादीशुदा महिला से गन्दी हरकत की. जबकि आरोपी पुलिसकर्मी खुद भी शादी शुदा है.
मामला सीएसईबी चौकी का है. आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान पवन चंद्रा के रूप में हुई है. पुलिसकर्मी पवन चंद्रा यातायात विभाग में आरक्षक के पद पर तैनात है. वह बाराद्वार के ठठारी का रहने वाला है. आरोप है यातायात आरक्षक पवन चंद्रा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है
आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक़, महिला ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता महिला ने शिकायत में बताया, वे शादीशुदा हैं. और उसके बच्चे भी हैं. उसका पति से तलाक हो चूका है. जिस वजह पवन चंद्रा से उसका जान पहचान था जिस वजह से बातचीत होती थी. पवन उसे को घुमाने के बहाने बाहर ले जाता था. इतना ही नहीं शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था. जब महिला ने शादी को कहा तो वो मुकर गया. जिसके बाद महिला ने केस दर्ज कराया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पवन चंद्रा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है.
जांच में जुटी पुलिस
हैरान करने वाले बात यह है आरक्षक पवन चंद्रा खुद भी शादीशुदा है. उसके बच्चे भी हैं. वे वर्तमान में पुलिस लाइन में रहते हैं. आरक्षक पवन चंद्रा जिले के कई थाना-चौकी में तैनात रह चुके हैं. वर्तमान में फिलहाल यातायात विभाग में आरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है मामला दर्ज होने के बाद से पवन चंद्रा फरार है. फ़िलहाल आगे की जांच जारी है.



Comments