भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट खेला जाना है. इन सीरीज के लिए अब टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें केएल राहुल को वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया.
राहुल को ये जिम्मेदारी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरहाजिरी के बाद दी गई है. टीम के कप्तान गिल को कोलकाता टेस्ट में चोट लगी थी, जबकि उप-कप्तान अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी और तब से ही वो बाहर हैं.
राहुल 2 साल बाद कप्तान, जडेजा की वापसी
रविवार 30 नवंबर से रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की इस सीरीज की शुरुआत होगी. मगर इस बार टीम की कमान राहुल संभालेंगे. टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल पूरे 2 साल के बाद फिर से इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. संयोग से पिछली बार भी वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 2023 में वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है
स्क्वॉड की बात करें तो उम्मीदों के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में चुना गया है. मगर इनके अलावा 4 खिलाड़ियों की इस फॉर्मे में वापसी हो रही है, जिसमें सबसे बड़ा नाम स्टार ऑलराउंर रवींद्र जडेजा का है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा रहे जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुना गया था, जिसके बाद उनके वनडे करियर पर सवाल उठ रहा था लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने तब इन कयासों को गलत बताया था और कहा था कि जडेजा योजना का हिस्सा हैं.
ऋषभ पंत भी लौटे, अक्षर पटेल बाहर
जडेजा की ही तरह एक और बड़ा नाम ऋषभ पंत का है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पंत पहली बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया में लौटे हैं. हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और राहुल ने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि क्या इस सीरीज में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं. इनके अलावा 2023 के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की भी पहली बार वनडे टीम में वापसी हो रही है, जबकि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है.
वहीं स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को इस फॉर्मेट से लगातार आराम दिया जा रहा है, जबकि इस सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी ब्रेक दिया गया है. वहीं जडेजा की वापसी के कारण स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप किया गया है. सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर में और आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और अर्शदीप सिंह.



Comments