दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़–कोतरलिया रेलखंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य एवं चक्रधर नगर स्टेशन की सफल कमीशनिंग

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़–कोतरलिया रेलखंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य एवं चक्रधर नगर स्टेशन की सफल कमीशनिंग

बिलासपुर : रायगढ़–कोतरलिया रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित करने के क्रम में दोनों स्टेशनों के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग इंस्टॉलेशन में आवश्यक संशोधन हेतु आज पूर्वनिर्धारित 4 घंटे की नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

रायगढ़ स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य 11:15 बजे एवं कोतरलिया स्टेशन पर 11:25 बजे प्रारंभ हुआ। निर्धारित समयानुसार तकनीकी कार्य पूर्ण कर रायगढ़ स्टेशन को 14:25 बजे तथा कोतरलिया स्टेशन को 14:20 बजे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की पूर्णता उपरांत सुरक्षित रूप से परिचालन हेतु बहाल किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है 

इस रेलखंड में संचालित इन महत्वपूर्ण सिग्नलिंग संशोधनों के साथ ही चक्रधर नगर नए स्टेशन का भी सफलतापूर्वक कमीशनिंग किया गया है, जिससे रेल संचालन क्षमता, संरक्षा एवं ट्रैफिक हैंडलिंग दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित होगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इन सभी कार्यों को संरक्षित, समयबद्ध एवं कुशलतापूर्वक संपादित किया गया है, जिससे इस रेलखंड में सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रेल परिचालन सुनिश्चित होगा तथा यात्री एवं माल परिवहन को लाभ मिलेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments