राजनांदगांव: थाना सिटी कोतवाली, पुलिस चौकी चिखली एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के तीन मामलों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 15 लाख 40 हजार रुपये की सामग्री बरामद की है, जिसमें 3 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रैक्टर का इंजन, प्लेटिना मोटरसाइकिल, एक टाटा एस वाहन और चोरी के पैसों से खरीदी गई सोल्ड एक्टिवा स्कूटी शामिल है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
चोरी की घटनाएं ग्राम भांठागांव, ट्रैक्टर डीलरशिप पार्रीनाला तथा आकाश हाउस ऑफ ट्रैक्टर्स से दर्ज की गई थीं। प्राप्त शिकायतों पर क्रमशः अपराध क्रमांक 698/25, 716/25 और 719/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामले दर्ज किए गए थे। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में तत्काल अलग-अलग टीमें गठित की गईं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे के नेतृत्व में टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की। घेराबंदी कर जिन छह व्यक्तियों को पकड़ा गया, उनके नाम इस प्रकार हैं—लोकेश साहू, सुमीत मौर्या, निकेत झारिया, टीकम दास साहू, भूषण देवांगन और राजकुमार भारती।
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उनके कब्जे से कुल 15.40 लाख रुपये मूल्य का चोरी का मलबा जब्त किया गया। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 23 नवंबर 2025 को अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, सउनि संजीव मालेकर, प्रआर शम्भूनाथ द्विवेदी, आरक्षक नामदेव नागवंशी, प्रआर सुरेंद्र रामटेके, तथा सायबर सेल स्टाफ बसंत राव, अवध किशोर साहू, हरीश ठाकुर, अविनाश झा, हेमंत साहू, पुनेश्वर साहू सहित थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।



Comments