राजनांदगांव: थाना बसंतपुर पुलिस ने जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर की गई बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी सईद खान पिता रशीद खान (35 वर्ष), निवासी सहदेव नगर, थाना बसंतपुर ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए दो अलग-अलग स्थानों की भूमि अपना बताकर प्रार्थी से कुल 27 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय किया था तथा 6 लाख रुपये बयाना राशि के रूप में ले लिए थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है
प्रार्थी को बाद में पता चला कि आरोपी द्वारा दिखाई गई जमीनें उसकी नहीं हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 549/25, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने के बाद आरोपी को जेल दाखिल किया गया।पूरी कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सउनि गोवर्धन देशमुख, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल और अतहर अली की सराहनीय भूमिका रही।



Comments