एसपीएल सीजन 06 का हुआ आगाज़, बीते सीजन के फाइनलिस्टों के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

एसपीएल सीजन 06 का हुआ आगाज़, बीते सीजन के फाइनलिस्टों के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

सुकमा : लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार सुकमा प्रीमियर लीग (एसपीएल) सीजन 06 का भव्य आगाज़ मुख्य अतिथी भाजपा जिला महामंत्री विश्वराज सिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वय नुपुर वैदिक, दिलीप पेद्दी, भाजपा जिला मंत्री संजय सोढ़ी, पार्षद रंजीत बारठ, गोल्डी देव, शिवा यादव, पवन शाह, नवीन कश्यप एवं सीजन 06 के सभी टीम के मालिक एवं खेल प्रेमियों की मौजूदगी में हुआ। उद्घाटन मैच ने ही यह साफ कर दिया कि इस बार का सीजन रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहने वाला है। बीते सीजन के फाइनलिस्ट— टीम गोल्डन वेली और ट्राइबल योद्धा आमने–सामने उतरे और मैदान पर ऐसा जोश देखने को मिला कि दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुँच गया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी -छत्तीसगढ़ आपकी राजनीति को समझ रहा है शैनै: शैनै: 

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक अंदाज़ दिखाया। गोल्डन वेली के बल्लेबाज़ों ने खराब शुरुआत करते हुए तेजी से अपने विकेट खोए जिसके बाद अनस और सुनील ने पारी को संभाला और अनस के 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत 170 रन बनाए। जवाब में ट्राइबल योद्धा के बल्लेबाज़ भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे और आखिरी ओवर तक मुकाबला रोमांचक बना रहा। अंत में गोल्डन वैली की टीम ने ट्राइबल योद्धा की टीम को 54 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच अब्दुल अनस रहे।

खेल प्रेमियों की भारी भीड़ स्टेडियम में उमड़ पड़ी और हर चौके–छक्के पर गूँजती तालियों ने माहौल को और भी ऊर्जा से भर दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार एसपीएल को और भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है तथा दर्शकों के लिए कई नई सुविधाएँ और मनोरंजन के कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। उद्घाटन मैच में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। खेल प्रेमियों में सीजन 06 को लेकर जो उत्साह है, वह निश्चित रूप से इस बार के एसपीएल को यादगार बनाने वाला है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments