विश्व मितानिन दिवस पर नगर पंचायत नगरी में मितानिन दीदियों का सम्मान

विश्व मितानिन दिवस पर नगर पंचायत नगरी में मितानिन दीदियों का सम्मान

नगरी : विश्व मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नगरी के सभा हाल में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत के 15 वार्डों में सेवा दे रही मितानिन दीदियों का आज गुलाल, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अकबर कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि—
“छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के साथ ही मितानिन कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी -छत्तीसगढ़ आपकी राजनीति को समझ रहा है शैनै: शैनै: 

तब से लेकर आज तक मितानिन बहनें कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ गांव-गांव, घर-घर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचा रही हैं। वे गर्भवती महिलाओं की देखरेख से लेकर नवजात शिशु के 7 प्रकार के लक्षणों की पहचान, टीबी, मलेरिया, सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का प्राथमिक उपचार घर-घर पहुंचकर करती हैं। उनके इस अथक परिश्रम और सेवा भाव को हम सभी नमन करते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन हम सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि हमें ऐसी कर्म देवियों और महिला शक्ति का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने मितानिन बहनों को आज के इस दिवस की बधाई दी एवं मतदाता सूची पूर्ण निरीक्षण कार्य मैं समस्त जनप्रतिनिधि लोगों को मतदाता सूची को त्रुटि रहित एवं निष्पक्ष पूर्वक बनाने के लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों को इस कार्य में निर्वाचन आयोग का सहयोग करना चाहिए एवं जल्द से जल्द इस sir कार्य को संपादित कर एक जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सम्मान समारोह के दौरान मितानिन बहने हेमलता यादव जयंती टुकेश्वरी साहू तामेश्वरी साहू ने अपने अनुभव भी साझा किए और बताया कि किस प्रकार वे हर परिस्थिति में समुदाय को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने में तत्पर रहती हैं।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी मितानिन दीदियों को उत्साह एवं सम्मान के साथ विदा किया गया। कार्यक्रम में सभापति लोक निर्माण विभाग अश्वनी निषाद महिला एवं बाल विकास विभाग अलका किरण साव राजस्व विभाग विनीता कोठारी स्वास्थ्य विभाग शंकरदेव पार्षद मिकी गुप्ता जयंती टुकेश्वरी साहू डागेश्वरी साहू हरीश साहू राजा पवार उपस्थित रहे जिन मितानी बहनों का सम्मान किया गया उसमें मुख्य रूप सेधनेश्वरी साहू तोमीन साहू अश्वनी खरे राजकुमारी निषाद गायत्री निषाद अमृता लाहोरिया भुनेश्वरी निषाद द्रौपदी निषाद खिलेश्वरी साहू वेदमाती पुजारी










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments