सुपरस्टार धर्मेंद्र अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही शानदार फैशन और स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। हीमेन अपनी मस्कुलर बॉडी के लिए आज भी युवाओं में जाने जाते हैं।

टाइम्स मैगजीन ने धर्मेंद्र को दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत लोगों की लिस्ट में शामिल किया था।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी -छत्तीसगढ़ आपकी राजनीति को समझ रहा है शैनै: शैनै:
जिस जमाने में हीरो शर्ट उतारने से डरते थे उस वक्त धर्मेंद्र ने शर्टलेस लुक से युवाओं का दिल जीत लिया।

70 के दशक में धर्मेंद्र ने प्रिंटेड शर्ट और बेल बॉटम पैंट पहनकर फैशन का नया ट्रेंड सेट किया।

मोटे फ्रेम वाले चश्मे में धर्मेंद्र आज भी स्टालिश लगते हैं। इन दिनों फिर से मोटे फ्रेम वाले चश्मे फैशन में हैं।

धर्मेंद्र का स्कार्फ भी उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन गया। वो अक्सर सूट बूट के साथ गले में मफलर और स्कार्फ पहनते थे।

धर्मेंद्र के वार्डरोब में कैप का अच्छा खासा कलेक्शन था। उनके पास गोल हैट से लकर कैप तक तरह-तरह को टोपियां हुआ करती थीं।



Comments