अपर कलेक्टर ने किया एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण,मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेज़ी लाने दिए निर्देश

अपर कलेक्टर ने किया एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण,मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेज़ी लाने दिए निर्देश

बेमेतरा :  नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य की प्रगति का निरीक्षण आज अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर चल रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों, मतदाता सूची के अद्यतन, मतदाताओं से प्राप्त प्रपत्रों के सत्यापन तथा प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के समय ईवीए (Electoral Verification Activity) टीम, बीएलओ तथा निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कार्मिक उपस्थित थे। अपर कलेक्टर ने कर्मचारियों से घर-घर सर्वे, फॉर्म 6, 7 और 8 की प्राप्ति स्थिति, पुराने एवं नए मतदाताओं के विवरण, नाम जोड़ने-कटाने-संशोधन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

एसआईआर कार्य में तेजी लाने के निर्देश
अपर कलेक्टर श्री भारद्वाज ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची का शत-प्रतिशत अद्यतन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने टीम को स्पष्ट रूप से बताया कि पात्र नागरिकों के नाम किसी भी स्थिति में सूची से छूटने न पाएँ। नए मतदाताओं, विशेषकर 18+ युवा वर्ग को प्राथमिकता देकर पंजीकृत किया जाए। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर सत्यापन कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और दूरस्थ क्षेत्रों के मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल  

स्थल निरीक्षण में मिले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने मौजूद मतदान कार्मिकों को कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलंब स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने दस्तावेजों की जांच, मतदाता फोटो मिलान, परिवारवार सत्यापन, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा गलत प्रविष्टियों को सुधारने के निर्देश दिए। भारतीय सिंधु सभा, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा लगाए गए सहयोग शिविर में भी अपर कलेक्टर पहुंचे, जहाँ बड़ी संख्या में लोग फॉर्म भरते और दस्तावेज जमा करते दिखाई दिए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना नाम निर्वाचन नामावली में अवश्य दर्ज कराएँ। अंत में श्री भारद्वाज ने कहा कि आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाता सूची को पूर्ण, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने हेतु सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ हो सके।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments