राजनांदगांव : जिले की पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसपी अंकिता शर्मा ने शनिवार की रात 11 बजे बिना सूचना के सोमनी थाना पर अचानक दबिश देकर पूरे स्टाफ को साफ संदेश दे दिया— “रात की ड्यूटी मज़ाक नहीं है, अनुशासन और सक्रियता से ही पुलिस पर जनता का भरोसा कायम रहता है।” अकस्मात पहुंचे निरीक्षण में एसपी ने सबसे पहले रोल कॉल, उपस्थिति, समयपालन और अनुशासन की जांच की। इसके बाद थाने की स्वच्छता, परिसर की स्थिति और बैरक के रहने की व्यवस्था की सूक्ष्म समीक्षा की।
सबसे तीखी कार्रवाई रात्रि गश्त की वास्तविक स्थिति पर हुई। एसपी ने यह सुनिश्चित किया कि गश्त पर रहने वाली टीमें सचमुच मैदान में हैं या नहीं, तय रूट और समय का पालन हो रहा है या नहीं, और रात की सुरक्षा व्यवस्था कितनी प्रभावी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल
एसपी ने मौके पर ही सभी जवानों की शराब सेवन जांच भी की, ताकि ड्यूटी में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही की गुंजाइश न रहे। जांच में सभी कर्मचारी अनुशासित और सतर्क पाए गए। जवानों से बातचीत में एसपी अंकिता शर्मा ने स्पष्ट और सख़्त लहजे में कहा—“रात्रि पुलिसिंग जनता की सुरक्षा की रीढ़ है। इसमें ढिलाई या काहिली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर स्थिति में पैनी निगरानी और सटीक कार्रवाई सुनिश्चित करें।” एसपी ने थाने के प्रभारी को निर्देशित किया कि— रात्रि गश्त की निगरानी और मजबूत की जाए,
थाने की व्यवस्था हमेशा मानक के अनुरूप बनी रहे, और शिकायतों का त्वरित निपटान हर हालत में प्राथमिकता पर हो।
उनके इस रात्री निरीक्षण का स्पष्ट उद्देश्य था— पुलिसबल में डिसिप्लिन को कड़ा करना, रात्रि सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत बनाना,
ढिलाई पर तुरंत एक्शन होने का संदेश देना, और जनता के बीच पुलिसिंग पर विश्वास को और पुख्ता करना। जिले में माना जा रहा है कि एसपी के ऐसे सप्राइज निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही पनप ही न सके।
— राजनांदगांव पुलिस : सेवा, सुरक्षा और संकल्प।



Comments