सारंगढ़-बिलाईगढ़ : सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कुल 2,22,996 राशनकार्ड पंजीकृत हैं, जिनमें 6,74,767 हितग्राही शामिल हैं। जिला खाद्य कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 49 हजार से अधिक हितग्राहियों का ई-केवाईसी अब भी शेष है।
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी हितग्राहियों का ई-केवाईसी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से कराया जा रहा है। विभाग ने जिले के सभी राशनकार्ड धारकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकान में संपर्क कर जल्द से जल्द ई-केवाईसी अवश्य करवाएं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल
विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 दिसंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूरा नहीं होगा, उनके राशनकार्ड निरस्त होने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में हितग्राहियों को सरकारी सुविधा से वंचित होना पड़ सकता है।
खाद्य विभाग ने समय सीमा को ध्यान में रखते हुए लोगों से शीघ्र ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कराने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।



Comments