गिधौरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ग्राम कुम्हारी में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ़्तार

गिधौरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ग्राम कुम्हारी में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ़्तार

बलौदाबाज़ार : बलौदाबाज़ार जिले के थाना गिधौरी अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में पुराने पारिवारिक विवाद के चलते हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। घटना के नौ दिन बाद सक्रिय पुलिस टीम ने दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित की गई।

घटना का विवरण

प्रार्थी प्रमोद कुमार कैवर्त द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 21 नवंबर 2025 की शाम लगभग 06:30 बजे पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर विवाद बढ़ गया। इसी दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के भाई पर अस्लील गाली-गलौज करते हुए हत्या के इरादे से लोहे की गैती, लाठी और डंडों से गंभीर हमला कर दिया। हमले में प्रार्थी का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

जब प्रार्थी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की, जिससे उसे भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने तत्काल थाना गिधौरी में मामला पंजीबद्ध कराया।

पुलिस ने प्रकरण को अपराध क्रमांक 253/2025 में दर्ज किया, जिसमें बीएनएस की धारा 296, 115, 351(3), 109, 3(5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल  

पुलिस की जांच और कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में थाना गिधौरी की टीम ने तीव्र गति से जांच शुरू की।
पुलिस ने—

आहत पक्ष

प्रार्थी

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से
विस्तृत पूछताछ कर बयान दर्ज किए।

बताए गए तथ्यों, साक्ष्यों और बयान के आधार पर पुलिस ने दो प्रमुख आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने विवाद की बात स्वीकार करते हुए हमले में शामिल होने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपी

1. चिंतामणि केंवट, उम्र 34 वर्ष
निवासी – ग्राम कुम्हारी, थाना गिधौरी


2. दुवारा केंवट, उम्र 55 वर्ष
निवासी – ग्राम कुम्हारी, थाना गिधौरी

दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह स्वीकार किया कि पुराने पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने लाठी, डंडा और लोहे की गैती से प्रार्थी और उसके भाई पर हमला किया तथा जान से मारने की धमकी दी

अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज 30 नवंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया गिधौरी पुलिस द्वारा की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह के गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर तत्पर है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments