पाकिस्तान की तरह अब इस देश से भी खत्म किए सारे क्रिकेट रिश्तें

पाकिस्तान की तरह अब इस देश से भी खत्म किए सारे क्रिकेट रिश्तें

भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है। आखिरी बार साल 2013 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था, जहां व्हाइट बॉल सीरीज खेली गई थी, लेकिन इसके बाद इन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया गया।हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की जंग जरूर होती है, लेकिन द्विपक्षीय में बीसीसीआई ने पाकिस्तान से दूरी बनाई हुई है।अब पाकिस्तान की तरह की भारत एक और देश से अपने सारे क्रिकेट रिश्तें समाप्त करने की तैयारी कर रहा है। यही क...

भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है। आखिरी बार साल 2013 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था, जहां व्हाइट बॉल सीरीज खेली गई थी, लेकिन इसके बाद इन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल  

हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की जंग जरूर होती है, लेकिन द्विपक्षीय में बीसीसीआई ने पाकिस्तान से दूरी बनाई हुई है। अब पाकिस्तान की तरह की भारत एक और देश से अपने सारे क्रिकेट रिश्तें समाप्त करने की तैयारी कर रहा है। यही कारण है कि भारत बैक टू बैक इस देश से अपनी सभी सीरीज रद्द किए जा रहा है।

पहले पुरुष टीम ने दिया झटका

पाकिस्तान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बांग्लादेश के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से बचता नजर आ रहा है। इस साल अगस्त में भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान का दौरा करना था, जहां पर दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी।

लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ी बांग्लादेश भेजने से साफ इनकार कर दिया। यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था और अगले साल सितंबर तक इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, भारत-बांग्लादेश एशिया कप 2025 में साथ खेलते नजर आए थे।

महिला Team India ने भी दिया झटका!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जहां पहले ही पुरुष खिलाड़ियों को बांग्लादेश भेजने से इनकार कर चुका है तो वहीं अब बीसीसीआई ने दिसंबर में बांग्लादेश से खेलने वाली व्हाइट बॉल सीरीज को भी रद्द कर दिया है। बांग्लादेश के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि, उन्हें बीसीसीआई से एक पत्र प्राप्त हुआ था, जो कि श्रृंखला रद्द करने से संबंधित था।

हालांकि, हम नई तारीखों या नए विवरणों का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि, यह फैसला उस समय लिया गया, जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वहां की एक अदालत ने मौत की सजा दी थी और वह लगातार भारत (Team India) के लिए लगातार गलत बयानबाजी कर रहा था। इसके बाद बांग्लादेश से फिलहाल क्रिकेटिंग रिश्तों को समाप्त कर दिया गया है।

इस टीम से खेलेगी Team India

भारत और बांग्लादेश के बीच व्हाइट बॉल सीरीज अगले महीने दिसंबर में खेली जानी थी, लेकिन अब इसे आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी बीच दिसंबर में भारतीय टीम (Team India) का सामना अब बांग्लादेश की बजाय श्रीलंका से होगा। दोनों देशों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 दिसंबर से होगी।

वहीं, इस सीरीज के शुरुआती दो मैच विशाखापट्टनम में आयोजित होंगे तो अंतिम तीन मैचों की मेजबानी तिरुवनंतपुरम को सौंपी गई है। बता दें कि, साल 2016 के बाद श्रीलंका महिला टीम (Team India) भारत का दौरा करने आ रही है, जिसके लिए फैंस काफी बेकरार हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments