हाईकोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां,BMO ने NH- 43 पर कार खड़ी कर मनाया जन्मदिन

हाईकोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां,BMO ने NH- 43 पर कार खड़ी कर मनाया जन्मदिन

कोरिया :  छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की सख्ती के बाद भी सड़कों पर बर्थडे मनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला कोरिया जिले से सामने आया है। यहां सोनहत ब्लॉक में पदस्थ बीएमओ ने NH- 43 पर कार खड़ी कर बोनट पर रखकर केक काटकर दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया।इस दौरान बीच सड़क पर देर रात आतिशबाजी भी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जन्मदिन मनाने के दौरान बीएमओ के साथियों ने सेलिब्रेशन का वीडियो रिकार्ड किया है। जो 28 नवंबर की रात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बीएमओ अनीत बखला अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि, कोर्ट के आदेश के बाद भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल  

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
बीते महीने रायपुर से खुलेआम सड़कों पर देर रात कुछ युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया था। यहां के खरोरा- तिल्दा मार्ग में युवकों ने ट्रैफिक रोककर बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उन्होंने केक कट करते हुए जमकर हंगामा मचाया था। साथ ही आतिशबाजी भी की थी। सड़क पर पटाखों की जलती हुई लड़ लेकर दौड़ते युवक का वीडियो सामने आया था।

हाईकोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां
वहीं गुरुवार को बिलासपुर में कार में स्टंटबाज चलती कार से बाहर निकलकर रीलबाजी कर रहे थे। मस्तूरी रोड में कुछ युवक 18 गाड़ियों में स्टंटबाजी कर रहे थे। रोड के दिनों तरफ अपनी कार की लाइन लगाकर चलती कार से बाहर निकलकर रील बनवा रहे थे। जिसका वीडियो वायरल होते ही मस्तूरी पुलिस ने स्टंटबाजों को पकड़ लिया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 18 कारों को जब्त कर लिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments