नरहरा जलाशय : दोस्तों संग पिकनिक पर गया युवक नहाते समय डूबा,20 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव किया बरामद

नरहरा जलाशय : दोस्तों संग पिकनिक पर गया युवक नहाते समय डूबा,20 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव किया बरामद

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र स्थित नरहरा जलाशय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां रायपुर के कोटा इलाके का एक युवा पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ यहां पहुंचा था लेकिन नहाते समय पैर फिसलने से 20 फीट गहरी खाई में गिर गया और पानी में समा गया।

डूबने से हुई युवक की मौत

गहरे पानी में युवक के डूबने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण रात को सर्च रोकना पड़ा। आज सोमवार सुबह फिर बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया और करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल  

मृतक युवक की पहचान
रायपुर के कोटा निवासी 22 वर्षीय तोरण नायक नहाते समय अचानक फिसलकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा और देखते ही देखते पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, कुछ ही देर में मगरलोड थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई।

जलाशय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शव मिलते ही दोस्तों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे के बाद जलाशय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। नरहरा जलाशय में इस तरह की घटनाएं हर बरसात और ठंड के मौसम में सामने आती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गहराई और खाई के कारण ये इलाका बेहद जोखिम भरा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments