चापड़ मारकर झपटमारी(लूट) करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

चापड़ मारकर झपटमारी(लूट) करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :  प्रार्थी जनक यादव ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि थाना उरला क्षेत्र में सोनी प्लाई वुड के पास छोटा सा होटल गुमटी चलाता  है ,दिनांक 05-10-2025 को रात्रि 10.15 बजे होटल बंद करके अपने साथीयो के साथ घर जाने के लिए निकल ही रहे थे कि उसी समय एक मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आये जिसमें से एक व्यक्ति ने सिगरेट मांगा उसे मैंने सिगरेट दिया और उसने सिगरेट का पैसा दिया। हम लोग दुकान बंद कर पर जाने लगे तभी उसने बीरगांव के सुरज नाम के व्यक्ति को जानते हो कहकर पुछा तो प्रार्थी द्वारा नही जानता हू करने पर तुम बीरगाव के हो और उसको नही जानते हो कहकर  गाली गालौज करने लगा जिसे प्रार्थी मना किया ती वह यह नहीं माना और उसके साथ आये दो और व्यकि ने तुम नाम नहीं बता रहे कहकर तीनों ने एक राय होकर मा बहन की गद़ी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी दिये और जो व्यक्ति सिगरेट लिया था उसने प्रार्थी को लोहे के चापड़ से उसके दाहिने कंघा के पास मारकर चोट पहुंचाया है जिससे उसके दाहिने कंधा के पास चोट आकर खून निकलने लगा और वह उस प्रार्थी के मोबाइल वन प्लस नगदी रकम करीबन 3000 रूपये दो नग एटीएम कार्ड एवं आधार कार्ड को छीन कर /झपटकर भाग गए उसने जब  शोर मचाया तो उसका कर्मचारी बबलू तावी और घर जा रहे उसका भाई संदीप यादव एवं उसके साथी सूरज वर्मा वहां आए,  उनका मोटर सायकल का नंबर नहीं देख पाया कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के सीसीटीवी फुटेज के आधार /तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आरोपियों का पता तलाश किया गया ,आरोपी विरेन्द्र निर्मलकर तर्फ बेन्जी उर्फ गोलू पिता नरोत्तम निर्मलकर उम्र 25 वर्ष ग्राम तुलसी बिजली आफिस कालोनी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायुपर 02 महेश्वर निर्मलकर पिता सुरेश निर्मकर उम्र  20 वर्ष साकिन रामकुण्ड बगीचापारा थाना आजाद चौक रायपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, पूछताछ में आरोपी विरेंद्र निर्मलकर, महेश्वर निर्मलकर एवं लक्ष्मीनारायण उर्फ भोला तीनो मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किये। आरोपीयो से छिने गये मोबाईल वन प्लस एवं पर्स में रखे में दो नग एटीएम कार्ड एवं आधार कार्ड को जप्त किया गया, आरोपीयो को गिरफतार किया एवं  न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। लक्ष्मी उर्फ भोला वर्तमान में थाना तिल्दा के प्रकरण में जेल में निरुद्ध है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

नाम आरोपी  

विरेन्द्र निर्मलकर तर्फ बेन्जी उर्फ गोलू पिता नरोत्तम निर्मलकर उम्र 25 वर्ष ग्राम तुलसी बिजली आफिस कालोनी चाना तिल्दा नेवरा जिला रायुपर 

02 महेश्वर निर्मलकर पिता सुरेश निर्मकर उम्र  20 वर्ष साकिन रामकुण्ड बगीचापारा थाना आजाद चैक रायपुर 

बरामद सम्पत्ति 

मोबाईल वन प्लस एवं पर्स में रखे में दो नग एटीएम कार्ड एवं आधार कार्ड









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments