नई दिल्ली : भारत में हर महीने कई कारों को पेश और लॉन्च किया जाता है। सोमवार से शुरू हो रहे दिसंबर महीने में भी कई कारों को पेश और लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। किस निर्माता की ओर से दिसंबर महीने में किस गाड़ी को कब लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti E Vitara
टाटा मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा सफारी की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को फिलहाल डीजल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। लेकिन दिसंबर के दूसरे हफ्ते में इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
Tata Harrier
टाटा की ओर से सफारी के साथ ही हैरियर को भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को भी डीजल इंजन के साथ ही ऑफर किया जाता है। लेकिन इसे भी सफारी की तरह ही पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल इंजन के साथ हैरियर को भी दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक लॉन्च किया जा सकता है।
Kia Seltos
किआ की ओर से भी मिड साइज एसयूवी के तौर पर सेल्टॉस की बिक्री की जाती है। निर्माता ने भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत भी इसी एसयूवी के साथ की थी। अब इस एसयूवी की नई जेनरेशन को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी के नए वर्जन को 10 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया जाएगा।



Comments