मजदूर हित में श्रमिक संघ एसकेएमएस किरन्दुल ने 6 सूत्रीय मांग पत्र एनएमडीसी सीएमडी को सौंपा

मजदूर हित में श्रमिक संघ एसकेएमएस किरन्दुल ने 6 सूत्रीय मांग पत्र एनएमडीसी सीएमडी को सौंपा

किरंदुल: नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी के दो दिवसीय दौरे में किरंदुल परियोजना में आगमन हुआ इस अवसर पर किरंदुल परियोजना के श्रमिक संघ एसकेएमएस  के सचिव राजेश सन्धु के नेतृत्व में सोमवार  एक प्रतिनिधिमंडल सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने सौजन्य भेंट कर मजदूर हित मे 6 सूत्रीय मांग पत्र सौपा।जिसमें कर्मचारियों का 2022 से लंबित वेतन समझौता को तत्काल लागू किया जाए,वेस्ट माइनिंग के अतिरिक्त भार को लेकर श्रम संघ सदैव गंभीर रहा है लेकिन जिस तरह से प्रबंधन द्वारा श्रम संघ से बिना किसी समुचित चर्चा के बेस्ट मीनिंग का कार्य संपादित कराया जा रहा है उसे हमारे सौहार्दपूर्ण वातावरण धूमिल हुए हैं।अतः श्रम संघ के साथ समझौता की उपरांत बेस्ट मीनिंग का कार्य संपन्न कराया जाए.

ठेका श्रमिकों के कल्याणकारी उपाय एवं अन्य लाभ संबंधी द्विपक्षी समझौता 5 वर्ष के लिए किया गया था जो अप्रैल 2024 को समाप्त हो गया है फरवरी 2025 में ठेका श्रमिकों से संबंधित मुद्दों पर प्रबंधक को अवगत कराया गया था उसके बाद भी आज दिनांक तक किसी प्रकार की प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की गई जिसके कारण ठेका श्रमिकों में निराशा व्याप्त है अतः इसे गंभीरता से ध्यान में रखते हुए शीघ्र दृपक्षी बैठक बुलाई जाए और श्रमिकों के संबंधित मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएएनएमडीसी में फील्ड अटेंडेंट एवं मेंटेनेंस असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया को इतिहास शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि उत्पादन के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके एलओपी संबंधी बैठक शीघ्र बुलाई जाए ताकि प्रबंधन एवं श्रम संघ के मध्य बैठक करते हुए कंपनी एवं कर्मचारियों के हितों में यथोचित नियम बनाया जा सके हैदराबाद विशाखपट्नम की तरह रायपुर के लिए भी बस सेवा उपलब्ध कराई जाए ताकि चिकित्सा एवं बच्चों की पढ़ाई के लिए सुविधा मिल सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीतिक उदंडता से भविष्य बिखरता है 

इन सब मुद्दों को लेकर एनएमडीसी सीएमडी अमिताभ मुखर्जी से श्रमिक संघ एसकेएमएस की सकारात्मक चर्चा हुई जिस पर सीएमडी अमिताभ मुखर्जी द्वारा आश्वासन दिया गया की वेतन समझौता जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। हैदराबाद विशाखपट्नम की तरह रायपुर के लिए बस सेवा तत्काल चालू किया जाएगा जो कि प्रतिदिन बैलाडीला से रायपुर व रायपुर से बैलाडीला के लिए चलेगी। किरंदुल परियोजना में रिक्त पद फील्ड अटेंडेंट एवं मेंटेनेंस अटैक असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने की प्रक्रिया की जाएगी। श्रमिक संघ ने ठेका श्रमिकों का मेडिकल या ग्रुप इंश्योरेंस की आवश्यकता पर चर्चा की थी जिस पर सीएमडी महोदय ने सकारात्मक उत्तर दिया। ठेका श्रमिकों का समझौता जो लंबित है उसे पर भी विस्तृत चर्चा किया गया एलोपी संबंधी बैठक शीघ्र बुलाए जाने के लिए आश्वासन दिया गया। वेस्ट माइनिंग के संबंध में सीएमडी मदद से विस्तृत चर्चा की गई श्रमिक संघ एवं सीएमडी के मध्य आज किया बैठक पूर्ण रूप से सकारात्मक रही अंत में सीएमडी महोदय ने प्रोडक्शन के अच्छे निष्पादन को लेकर सभी कर्मचारियों को बधाइयां दी एवं आगे भी अच्छा प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहन किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments