रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ और रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह दोपहर लगभग 12.10 बजे को रायगढ़ के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1.05 बजे कंवर समाज के वार्षिक सामाजिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाम लगभग 6 बजे रायपुर में आयोजित दंतेश्वरी डायलॉग 2025, पाञ्चजन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद करीब शाम 7.45 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए होंगे रवाना.
रेल ड्राइवरों की भूख हड़ताल आज से
रायपुर : अखिल भारतीय रेल रनिंग लोको स्टाफ एसोसिएशन (अलरसा) ने घोषणा की है कि इंजन ड्राइवर और सह-ड्राइवर दो दिसंबर से 48 घंटे की भूख हड़ताल पर रहेंगे. संगठन ने कहा कि यदि अभी आवाज नहीं उठाई गई, तो आने वाले समय में मजदूरों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं बचेगा. संगठन ने सभी लोको पायलटों (रेल ड्राइवर्स) से अपील की है कि वे मंगलवार सुबह 10 बजे से ड्यूटी लाबी परिसर में उपवास धरने में मौजूद रहें. मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीतिक उदंडता से भविष्य बिखरता है
गाइड लाइन दरों के विरोध पर सरकार की दमनात्मक कार्रवाई : कांग्रेस
रायपुर. कांग्रेस ने जमीन गाइडलाइन दर में बेतहाशा बढ़ोतरी के फैसले का विरोध करने वालों का दमन करने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है. कांग्रेस ने दावे किए कि जमीन गाइडलाइन दर को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश है. संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बढ़ी गाइडलाइन दर को लेकर प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों, आम नागरिकों पर भाजपा सरकार द्वारा दुर्ग में बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करवाया गया. महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. सरकार ने अपना फैसला जनता पर जबरिया थोपा है, जब जनता उसका विरोध कर रही तो सरकार दमनात्मक कार्यवाही कर रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जवाब दें कि वे अपनी सरकार द्वारा जनता पर थोपे गये इस फैसले को लेकर चुप क्यों हैं. जनता को मुख्यमंत्री के जवाब का इंतजार है. मुख्यमंत्री अपने वित्त मंत्री के तुगलकी फैसले के बारे में मौन व्रत छोड़कर सामने आएं.
जमीन की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी के विरोध में आप करेगी पुतला दहन
रायपुर : जमीन की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी के विरोध में आम आदमी पार्टी मंगलवार दो दिसंबर को दोपहर दो बजे आंबेडकर चौक पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन करेगी. पार्टी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से तत्काल वृद्धि वापस लेने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू और अन्य नेताओं ने कहा कि गाइडलाइन दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी से जनता परेशान और हलकान है.
बिलासपुर-येलहंका के बीच आज से 5 फेरे के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
रायपुर | शीतकालीन अवधि में ट्रेनों में बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर-येलहंका (बेंगलुरु)-बिलासपुर के बीच 5-5 फेरे के लिए साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन में बर्थ उपलब्ध हैं. गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-येलहंका शीतकालीन स्पेशल 2 से 30 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, तथा वापसी में गाड़ी संख्या 08262 येलहंका-बिलासपुर 3 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया स्टेशनों में निर्धारित किया गया है. कुल 20 कोचों वाली इस ट्रेन में एसी-द्वितीय, एसी-तृतीय, एसी-तृतीय इकोनॉमी, स्लीपर, सामान्य कोच, एसएलआरडी तथा जनरेटर कार शामिल हैं.
ये भी पढ़े : दिसंबर में कब रखा जाएगा सफला का एकादशी व्रत? जानें व्रत के नियम
आईएमडी लालपुर में मौसम विज्ञान संबंधी प्रदर्शनी आज
रायपुर. हरियाणा में 6 से 9 दिसंबर को आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएप) 2025 के अवसर पर भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में पूर्वावलोकन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 2 दिसंबर को किया जाएगा. कार्यक्रम के अंतर्गत, स्कूल के छात्र-छात्राओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति के विषय में रचित कराया जाएगा. इसमें मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए आवश्यक विभिन्न उपकरणों की कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी भी उन्हें दी जाएगी. कार्यक्रम का विषय विज्ञान से समृद्धि- आत्मनिर्भर भारत के लिए है, जो भारत की समृद्धि एवं आत्म निर्भरता को गति देने हेतु विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी के अनुप्रयोग पर बल देता है. इस कार्यक्रम में भारत मौसम विभाग की उपलब्धियों और मौसम संबंधी सेवाओं के प्रचार-प्रसार में इस कार्यालय की भूमिका पर भी प्रकाश डाला जाएगा.



Comments