सरगुजा : इन दिनों घर मकान दुकान के अलावा राशन दुकानों में भी अज्ञात चोरो की दबिश बढ़ गई है।इसी कड़ी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित ग्राम पंचायत लहपटरा के राशन दुकान में 30 नवम्बर के दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 14 बोरी चीनी तथा 49 बोरी चावल चोरी कर ले गये। शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रेरक चम्पाबाई 1 दिसम्बर सोमवार को सबेरे राशन दुकान के पास वाले शेड के नीचे जब महिलाओं को पढ़ाने पहुंची तो देखा कि राशन दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ तथा शटर खुला पड़ा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीतिक उदंडता से भविष्य बिखरता है
चोरी की संदेह होने पर दुकान संचालक अजर राम चौधरी को इसकी सूचना दी। दुकान संचालक अजर राम दुकान के पास आकर सरपंच पंच पंचायत वासियों को बुलवाया तथा दुकान में हुये घटना की जानकारी दी सबने मिलकर देखा राशन दुकान से चावल शक्कर की बोरी ग़ायब है। खबर लिखे जाने तक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज न कराई गई थी।

Comments