रायपुर : हर रोज 5-7 हजार के मुनाफे के झांसे में आकर महिला ने महज एक दिन में 6.14 लाख रुपए गंवा दिए। पुलिस साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। श्याम नगर निवासी इच्छा पोपट 41 ने अपने साथ हुई इस ठगी की तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इच्छा को 14 नवंबर को सुबह 9.30से 15 नवंबर को 10.55 के बीच यह रकम वसूली गई। अज्ञात कालर ने फोन कर आनलाइन जाब में हर रोज 5-7 हजार इनकम का आफर दिया। उसकी बातों में आकर इच्छा ने उसके बताए खाते में 6.17 लाख रुपए आनलाइन जमा कर दिया। इच्छा ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई।

Comments