ये हैं रायपुर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

ये हैं रायपुर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए रायपुर स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं. 

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है. यह मुकाबला 2023 में खेला गया था. तब भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी. इस एकलौते मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रायपुर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड इस वक्त पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने इस मैदान पर खेले गए एकलौते वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार फिफ्टी लगाया था. रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान रोहित के बल्ले से 7 चौका और 2 छक्का निकला था. 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

शुभमन गिल (Shubman Gill) 

भारतीय कप्तान शुभमन गिल रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी वनडे मैच में 53 गेंद पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी. गिल ने इस दौरान 6 चौके लगाए थे. 

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)

इस मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स हैं. रायपुर में खेले गए एकमात्र वनडे मैच में ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. फिलिप्स 52 गेंद पर 36 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए थे. 

मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner)

रायपुर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलउंडर मिचेल सैंटनर चौथे नंबर पर हैं. सेंटनर ने इस मैच में 27 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकला था. 

मिचेल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)

पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के मिचेल ब्रेसवेल हैं, जिन्होंने इसी वनडे मैच में 30 गेंद पर 22 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौका शामिल है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 11 रन के साथ छठें और ईशान किशन नाबाद 8 रन के साथ 7वें नंबर पर हैं. 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments