परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : कांग्रेस संगठन में हाल ही में हुए बदलाव के तहत गरियाबंद जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला महामंत्री सैय्यद चिराग अली ने गरियाबंद विश्राम गृह पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की, जहां राजिम पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान सैय्यद चिराग अली ने जिला कांग्रेस कमेटी की बागडोर संभालने पर बेसरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा आम कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ेगी।
इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच जिले में संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों तथा बूथ स्तर तक कांग्रेस को सशक्त बनाने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। चिराग अली ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने में युवा कार्यकर्ताओं की सहभागिता बेहद जरूरी है, जिस दिशा में नए अध्यक्ष की भूमिका प्रभावी होगी।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुखचंद बेसरा ने बधाई देने के लिए सैय्यद चिराग अली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और समर्पण ही पार्टी की वास्तविक शक्ति है, जिसे मजबूती देने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।मुलाकात के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बेसरा को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन से नई उम्मीदें जाहिर की।



Comments