विश्व एड्स दिवस पर मनेंद्रगढ़ से जागरूकता का संदेश, राज्य स्तरीय आयोजन बना खास

विश्व एड्स दिवस पर मनेंद्रगढ़ से जागरूकता का संदेश, राज्य स्तरीय आयोजन बना खास

एमसीबी :  स्वामी विवेकानंद कॉलेज, मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, झगराखांड नगर पंचायत अध्यक्ष रीमा यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। बड़ी संख्या में चिकित्सकों, शिक्षकों, छात्रों और सामाजिक संगठनों ने सहभागिता की। इस सामूहिक भागीदारी ने एड्स जागरूकता और रोकथाम के संदेश को मजबूती प्रदान की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा—“एड्स का सबसे बड़ा हथियार जागरूकता, भेदभाव समाज के लिए कलंक”

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि विश्व एड्स दिवस मानवता और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक है। एड्स को लेकर समाज में फैली झिझक और भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एचआईवी सामान्य संपर्क से नहीं फैलता, बल्कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त तथा संक्रमित मां से जन्मे बच्चे के माध्यम से फैलता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 22,313 एचआईवी संक्रमित मरीज पंजीकृत हैं। एमसीबी जिले में लगभग 293 मरीज हैं, जिनमें 200 से अधिक मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में दर्ज हैं। इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया व जनभागीदारी के माध्यम से व्यापक जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।मंत्री ने कहा कि भारत ने पोलियो, खसरा और कोरोना जैसी चुनौतियों पर दुनिया को रास्ता दिखाया है। “यदि समाज और युवा ठान लें, तो 2030 तक एड्स को जड़ से खत्म करना संभव है।”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है। मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन प्रधानमंत्री द्वारा किया जा चुका है और जल्द ही कक्षाएं प्रारंभ होंगी। जिले में फिजियोथेरेपी कॉलेज और मानसिक रोग अस्पताल की स्थापना जारी है। कोरिया जिले में नर्सिंग कॉलेज तथा एमसीबी जिले में नया नर्सिंग कॉलेज स्वीकृत किया गया है। अंत में मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को एड्स के विरुद्ध सामाजिक संकल्प की शपथ दिलाई।

“डर नहीं, जागरूकता जरूरी”—विधायक रेणुका सिंह

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि एड्स के प्रति भय सबसे बड़ा दुश्मन है, जो उपचार में बाधा बनता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान इतना उन्नत है कि समय पर उपचार मिलने से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकता है। उन्होंने 2047 तक एड्स मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और समाज से नशे तथा अवांछित गतिविधियों को रोकने की अपील की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा—“जान है तो जहान है, स्वास्थ्य से बढ़कर कोई संपत्ति नहीं।” उन्होंने मनेंद्रगढ़ में राज्य स्तरीय आयोजन करवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता:
प्रथम—अवनी (एकेडमी हायर पब्लिक स्कूल), द्वितीय—अमृता केवल (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय), तृतीय—लीलावती (शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अजजा)

पोयम प्रतियोगिता:
प्रथम—रागनी यादव (शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय), द्वितीय—रिषभ (श्री यमुना प्रसाद शास्त्री स्कूल), तृतीय—शहसीता परवीन (यूनिवर्सल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय)

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता:
प्रथम—अद्विक आचार्य (दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल), द्वितीय—उपकार पाठक (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय), तृतीय—निधि चौबे (श्री यमुना प्रसाद शास्त्री स्कूल)

नृत्य एवं नाटक:
सोलो डांस (इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग)—भूमिका चौधरी (प्रथम), नुक्कड़ नाटक—सौरथ एंड ग्रुप (द्वितीय), सोलो डांस—आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट (तृतीय)रेड रिबन और रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई द्वारा आयोजित रैली, कैंडल मार्च और नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता रहे।

गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में चंपा देवी पावले, रवि अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, आदित्य राज डेविड, रवि गुप्ता, संजय सिंह, रश्मि सोनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे सहित जिलेभर के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विरांगना श्रीवास्तव ने किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments