नई रजिस्ट्री की गाइडलाइन को लेकर विरोध प्रदर्शन,कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री ओ पी चौधरी का पुतला

नई रजिस्ट्री की गाइडलाइन को लेकर विरोध प्रदर्शन,कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री ओ पी चौधरी का पुतला

दुर्ग: राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए रजिस्ट्री की गाइडलाइन को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। गाइडलाइन में बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार दोपहर दुर्ग के पटेल चौक पर भी जमीन कारोबार से जुड़े लोगों ने वरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने चक्काजाम और पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया।

प्रदर्शनकारियों में कांग्रेसी नेता भी शामिल थे। उन्होंने सरकार में मंत्री ओ पी चौधरी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और गाइडलाइन संशोधन को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध दर्ज कराया l प्रशासन की ओर से एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम हरबंस मेरी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश देने की कोशिश कर ही रहे थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस दौरान अचानक भीड़ में मौजूद कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पानी से भरी बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए और मौके से भाग निकले। चक्काजाम कुछ ही मिनटों में समाप्त हो गया और यातायात बहाल कर दिया गया।

बता दें कि सरकार ने कुछ समय पगले ही प्रदेश जमीन रजिस्ट्री को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन के कारण कई क्षेत्रों में रजिस्ट्री की दरों में 10 गुना तक वृद्धि हो गई है। जिससे जमीन की कीमतें अचानक बढ़ गई है। इसे लेकर ही लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments