रामानुजगंज : जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद धान तस्करों के हौसले कुछ इस कदर सिर चढ़कर बोल रहे हैं कि अब वे फिल्मी अंदाज़ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ही अपनी दबंगई का प्रदर्शन करने लगे हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे जिले का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दोनों आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
घटना उस समय सुर्खियों में आई, जब दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा के मशहूर डायलॉग —मैं हरगिज़ झुकेगा नहीं साला। डायलॉग का नकल करते हुए दो धान तस्कर धान की बोरियों के ढेर के बीच खड़े होकर फिल्मी स्टाइल में वीडियो रिकॉर्ड करते दिखाई दिए। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जिले में चर्चा का विषय बन गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
वीडियो की भनक लगते ही रामानुजगंज एसडीएम आनंद नेताम तुरंत सक्रिय हो गए। दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कराया । कार्रवाई को लेकर एसडीएम नेताम का कटाक्ष भी अब चर्चा में है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा “तू झुकेगा नहीं… तो मैं छोड़ेगा नहीं साला!
प्रशासन की इस तेजी भरी कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कड़े निर्देशों और लगातार कार्रवाई के बाद भी धान तस्करी पर पूरी तरह लगाम क्यों नहीं लग पा रही? लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि ..अब किसी भी तरह की शेखी, दबंगई या फिल्मी स्टाइल का “स्टंट” बख्शा नहीं जाएगा।



Comments